द्रमुक के युवा विंग के नेता उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के बड़े पैमाने पर चल रहे प्रचार कार्यक्रम के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पार्टी प्रमुख एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि पुलिस ने थिरुकुवलाई में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी.
तमिलनाडु: द्रमुक के प्रचार कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि स्टालिन गिरफ्तार : 20 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ आज दूसरे चरण के तहत रुपे कार्ड का शुभारंभ करेंगे. इसके जरिए भूटान के नागरिक भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे. दूसरे चरण के रुपे कार्ड को आज मोदी और शेरिंग संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लांच करेंगे. पिछले साल अगस्त महीने में अपनी भूटान यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने पहले चरण के तहत रुपे कार्ड लांच किया था.
बता दें कि आज हरियाणा में कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू होने जा रहा है. जिसके चलते राज्य के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन परीक्षण में खुद पर टीका लगवाने के लिए पहले वालंटियर के तौर पर पेशकश की है. विज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली में फिर एक बार कोरोना का कहर जारी है, इसके चलते लोगों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है. राजधानी में कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 8,000 के पार जा चुका है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 98 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,041 हो गया है.
बहरहाल दुनिया में अबतक 5 करोड़ 72 लाख 12 हजार कोरोना मामले सामने आ चुके है, जबकि 13 लाख 64 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. 3 करोड़ 96 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 61 लाख 52 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.