बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने का फैसला किया है. उन्होंने पटना में बुधवार को कहा कि वहां उनकी जरूरत नहीं है. पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार खासकर भाजपा के बागी नेता सरयू राय के पक्ष में प्रचार करने के लिए जाने के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारी आवश्यकता वहां नहीं है.(IANS इनपुट)
महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर बहुप्रतीक्षित डील कमोबेश पक्की होती दिखाई दे रही है. अनुमानों को हवा देते हुए शिवसेना के रणनीतिकार संजय राउत ने कहा है कि जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी। राउत ने कहा, "जैसे ही कांग्रेस-राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की बैठक खत्म होगी, हम पवार साहब से मिलेंगे."ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना और राकांपा के साथ गठबंधन को हरी झंडी दे चुकी हैं.(IANS इनपुट)
Army Chief General Bipin Rawat during Retiring Officers’ Seminar on November 19: Retiring officers carry forward the image of Indian Army and become its brand ambassadors. Their good conduct will open up avenues for future retirees. (file pic) pic.twitter.com/gkwXaOS2V8— ANI (@ANI) November 20, 2019
Congress leaders Ahmed Patel, Mallikarjun Kharge and KC Venugopal are briefing the party's Interim President Sonia Gandhi on the meeting held with Nationalist Congress Party. pic.twitter.com/kBmpxMvXQt— ANI (@ANI) November 20, 2019
FM Nirmala Sitharaman:Cabinet has approved strategic disinvestment of Bharat Petroleum Corporation Limited, of Govt of India share holding of 53.29% along with transfer of certain management control.This is excluding BPCL's equity share holding of 61% stake in Numaligarh Refinery pic.twitter.com/R9WxfUuXhB— ANI (@ANI) November 20, 2019
India successfully carries out night-time test-firing of two Prithvi ballistic missiles off the coast of Odisha. The trials of the 300 km-range missiles was carried out by the Strategic Forces Command. pic.twitter.com/K2lYBqxXy6— ANI (@ANI) November 20, 2019
Sanjay Raut, Shiv Sena on Maharashtra govt formation: When 3 parties form a government then the process is long. This process has started today. In coming 2-5 days, when the process is completed, a government will be formed in Maharashtra. pic.twitter.com/M2A1NZXjgp— ANI (@ANI) November 20, 2019
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में कांग्रेस- एनसीपी के नेताओं के साथ एक बैठक थी. जो यह बैठक अब खत्म हो चुकी है. मीडिया के बातचीत में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सकारात्मक तौर पर चर्चा हुई
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 29 अक्टूबर को आतंकियों द्वारा मारे गए मजदूर के परिवार से सीएम ममता बनर्जी ने मुलाकात की है. हमले में मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के थे.
Murshidabad: West Bengal CM Mamata Banerjee today met the family members of the labourers who were killed by terrorists in Kulgam, Jammu & Kashmir on 29 October. pic.twitter.com/0kocPXUaFU— ANI (@ANI) November 20, 2019
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा के लिए पार्टी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली आवास पर कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच बैठक चल रही है.
Congress-NCP meeting underway at Sharad Pawar's residence in Delhi pic.twitter.com/O7b1A6Z2Nd— ANI (@ANI) November 20, 2019
संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को सदन में प्रदूषण पर चर्चा हुई और इसके अलावा विपक्ष ने कई मसलों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. आज यानि बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के मसले पर रिपोर्ट पेश करेंगे. विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले को उठाया जा रहा है.
झारखंड में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस सिलसिले में झारखंड विकास मोर्चा ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री औरजेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी का भी नाम शामिल है. मरांडी धनवार से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी इस बार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और आज यबुधवार को सुनवाई होगी. बता दें कि शुक्रवार को हुई सुनवाई में दिल्ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी.