जयपुर:- साल 2015 में सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति IAS अतहर खान (Athar Khan) ने तलाक लेने का निर्णय लिया है. टीना डाबी और उनके पति अतहर खान ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. टीना डाबी और उनके पति अतहर खान ने आपसी सहमती के बाद यह फैसला लिया है. दोनों की तरफ से फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दायर कर दी है. जिसमें इस बात का जिक्र है कि आगे अब दोनों साथ नहीं रह सकते हैं. इसलिए इस शादी को शून्य घोषित किया जाए. 2015 की टॉपर रही टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. टॉपर रही टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. जो काफी चर्चा में थी.
बता दें कि यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर थी. जबकि कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ट्रेनिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी. फिलहाल यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई. अब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. Love Jihad Law: यूपी की योगी सरकार जल्द लाएगी लव जिहाद पर सख्त कानून, गृह मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव.
गौरतलब हो कि वर्तमान में टीना डाबी संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले टीना डाबी ने अपने पति को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करना छोड़ दिया था. इसके अलावा उन्होंने सर नेम से खान हटा दिया था. जिसके बाद से ही अटकले लगाई जा रही थी कि कुछ तो गड़बड़ है.