केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस के 2 हेड कांस्टेबल को घूस लेते किया गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 14 जनवरी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने बुधवार को कथित रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस के दो हेड कॉन्स्टेबल और दो अन्य को गिरफ्तार किया. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अजीत शर्मा को दो व्यक्तियों राकेश गुप्ता और लाला से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गयाा.

अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी ने कनॉट प्लेस इलाके में रोड साइड में दुकान चलाने के लिए रिश्वत की मांग की. अधिकारी ने कहा, सीबीआई ने जाल बिछाया और शर्मा को शिकायतकर्ता से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, राहुल गांधी ने कही ये बात

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में एजेंसी ने भजनपुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि आरोप लगाया गया है कि थाने में दर्ज चोरी के एक मामले को रफा-दफा में करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की. उसे भी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.