01 Mar, 20:55 (IST)

सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत भेजे जाने के समय में पाकिस्तान ने दो बार बदलाव किया. रक्षा मंत्री की नजर इस पूरी कार्यवाही पर है. आज रात 9 बजे अभिनंदन को हैंडओवर किया जा सकता है.

01 Mar, 14:39 (IST)

बीटिंग द रिट्रीट समारोह (अटारी-वाघा बॉर्डर पर) आज आयोजित नहीं किया जाएगा. भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ लीडर विंग कमांडर को लेने पहुचेंगे. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है. पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी. अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया.

01 Mar, 09:48 (IST)

फिरोजपुर में बीएसएफ ने बॉर्डर आउट पोस्ट के पास एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है, मबोक और उसके कब्जे से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन जब्त किया है. संख्या को 8 पाक समूहों में जोड़ा जाता है. 6 अन्य पाक फोन नंबरों को भी उससे लिया गया. वह आदमी मुरादाबाद का है.

01 Mar, 09:29 (IST)

जम्मू और कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र जहां आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. तलाशी अभियान जारी है.

01 Mar, 09:06 (IST)

जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने कल रात उरी सेक्टर में गौहालन, चोकस, किकर और काठी चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. एक नागरिक घायल हो गया और वर्तमान में इलाज के लिए अस्पताल में है.

भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को आज रिहा कर दिया जाएगा. आज पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर हैं. भारत ने ऐसा कड़ा रुख अख्तियार किया कि इस्लामाबाद की एक नहीं चली सकी. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा.

इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर आएंगे. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत वायुसेना के बड़े अधिकारी और मोदी सरकार के कई मंत्री भी बाघा बॉर्डर पर अभिनंदन का स्वागत करेंगे.

वहीं आपको बता दें कि, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धुले और मुंबई में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. धुले के एसएसविपिएस कॉलेज के ग्राउंड में 2.00 बजे जनता को संबोधित करेंगे.

मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड बीकेसी में शाम 5.00 बजे यहां की जनता को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है की बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी को सुनने आयेंगे.