सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत भेजे जाने के समय में पाकिस्तान ने दो बार बदलाव किया. रक्षा मंत्री की नजर इस पूरी कार्यवाही पर है. आज रात 9 बजे अभिनंदन को हैंडओवर किया जा सकता है.
Sources: Pakistan has changed the timing of handover of IAF's Wing Commander #AbhinandanVarthaman twice. Indian defence minister is keeping a close watch on proceedings. The handover might now take place at 9 pm tonight. pic.twitter.com/2GUIzhrP89— ANI (@ANI) March 1, 2019
बीटिंग द रिट्रीट समारोह (अटारी-वाघा बॉर्डर पर) आज आयोजित नहीं किया जाएगा. भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ लीडर विंग कमांडर को लेने पहुचेंगे. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है. पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी. अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया.
Deputy Commissioner Shiv Dular Singh Dhillon, Amritsar: The Beating the Retreat ceremony (at Attari-Wagah Border) will not be held today. Senior team of the Indian Air Force will receive Wing Commander #AbhinandanVarthaman. pic.twitter.com/n40CcJX7H6— ANI (@ANI) March 1, 2019
फिरोजपुर में बीएसएफ ने बॉर्डर आउट पोस्ट के पास एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है, मबोक और उसके कब्जे से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन जब्त किया है. संख्या को 8 पाक समूहों में जोड़ा जाता है. 6 अन्य पाक फोन नंबरों को भी उससे लिया गया. वह आदमी मुरादाबाद का है.
Punjab: BSF in Ferozepur has arrested an Indian national near border out post, Maboke&seized a mobile phone with Pakistani SIM card, in use, from his possession. The number is added to 8 Pak groups. 6 other Pak phone numbers also retrieved from him. The man is from Moradabad (UP)— ANI (@ANI) March 1, 2019
जम्मू और कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र जहां आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. तलाशी अभियान जारी है.
Jammu and Kashmir: Visuals from Kupwara district's Handwara area where an encounter took place between terrorists and security forces earlier this morning; search operation is underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Y35hCeo1i9— ANI (@ANI) March 1, 2019
जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने कल रात उरी सेक्टर में गौहालन, चोकस, किकर और काठी चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. एक नागरिक घायल हो गया और वर्तमान में इलाज के लिए अस्पताल में है.
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire at Gawahalan, Chokas, Kiker and Kathi posts in Uri sector last night. One civilian was injured and is currently in a hospital for treatment.— ANI (@ANI) March 1, 2019
भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को आज रिहा कर दिया जाएगा. आज पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर हैं. भारत ने ऐसा कड़ा रुख अख्तियार किया कि इस्लामाबाद की एक नहीं चली सकी. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा.
इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर आएंगे. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत वायुसेना के बड़े अधिकारी और मोदी सरकार के कई मंत्री भी बाघा बॉर्डर पर अभिनंदन का स्वागत करेंगे.
वहीं आपको बता दें कि, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धुले और मुंबई में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. धुले के एसएसविपिएस कॉलेज के ग्राउंड में 2.00 बजे जनता को संबोधित करेंगे.
Congress President @RahulGandhi will be in Maharashtra tomorrow to address public rallies at Dhule & Mumbai.
Join us in large numbers tomorrow to listen to a leader who delivers what he promises, who believes in conquering hate with love, who provides inclusive leadership. pic.twitter.com/VpIOjrW6R9
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) February 28, 2019
मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड बीकेसी में शाम 5.00 बजे यहां की जनता को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है की बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी को सुनने आयेंगे.