1अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: जम्मू-कश्मीर में बनिहाल हमले का आतंकी ओवैस अहमद गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 अप्रैल को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में सबसे पहले वर्धा में एक रैली करेंगे, जहां पहले चरण में मतदान होगा....
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 अप्रैल को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में सबसे पहले वर्धा में एक रैली करेंगे, जहां पहले चरण में मतदान होगा. इसके बाद वे राजामुंदरी और सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पीएम मोदी के महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करने की संभावना है. बीजेपी नेता ने बताया कि पीएम मोदी महाराष्ट्र में संभवत: आठ रैलियां करेंगे. यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे और चौथे चरण में अधिक संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव होना है. पीएम मोदी के मुंबई में जनता को संबोधित किए जाने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शहर में अब तक केवल एक रैली की योजना है जहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आएंगे. मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं, जबकि पूरे महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में सोमवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल्स, 1 एसएलआर और एक पिस्टल बरामद किया गया है. अभी सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. माना जा रहा है कि अभी इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं.