Dilbag Singh, DGP J&K on the blast that occurred in a car near a CRPF convoy in Banihal, Ramban, on 30 March: The accused Owais Ameen has been arrested within 36 hrs of the incident. During interrogation, he confessed to the crime. He is a resident of Shopian. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/rQy2jtIJ3V— ANI (@ANI) April 1, 2019
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल के वायनाड सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला था. साथ ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी को इशारों में ही हिंदू विरोधी बता डाला. जिसके कारण कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर हो गई और देश को राजनीतिक फायदे के लिए बांटने का आरोप लगाया.
हार सामने देख, बौखलाए व घबराए प्रधानमंत्री,मोदी जी ने आज सभी संवैधानिक प्रावधानों, राजनैतिक मर्यादाओं व सार्वजनिक जीवन की परंपराओं की बलि डे डाली।
मोदी जी ने भारत की सनातन परंपराओं व हिंदू सभ्यता की सभी मान्यताओं को अपमानित किया है। pic.twitter.com/z3JtxjLsqF— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 1, 2019
पटना: बिहार बीएसईबी बोर्ड ने बारहवीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा होने के महज 44 दिन बाद शनिवार को रिजल्ट घोषित कर दिया गया. वहीं अब बिहार में बीएसईबी (BSEB) दसवीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट आने को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि इसका रिजल्ट इसी हफ्ते पांच अप्रैल को आने वाला है. लेकिन बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने इस खबर पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए इसे फेक और झूठ बताया है.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपनी नई पार्टी 'लालू राबड़ी मोर्चा' बनाई है. इसके ऐलान के साथ ही उन्होंने बिहार की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का इशारा भी किया है.बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने यह कदम अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की पार्टी में पकड़ और तीखी प्रतिद्वंद्विता के कारण उठाया है. तेज प्रताप ने गुरुवार को ही पार्टी से बागी तेवर अपनाते हुए छात्र राजद के संरक्षण पद से इस्तीफा दे दिया था.
#Bihar: Tej Pratap Yadav launches 'Lalu Rabri Morcha' in Patna, says, "We demand two Lok Sabha seats of Sheohar and Jehanabad." pic.twitter.com/2xCTUXg2mg— ANI (@ANI) April 1, 2019
श्रीनगर: नापाक पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन सीमा पर बेवहज संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में चार जवान घायल बताए जा रहे है. जबकि एक जवान शहीद हो गया है. इलाके से आ रही खबरों के अनुसार नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी अभी भी जारी है. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में सीमा से लगे अग्रिम इलाकों पर बिना किसी उकसावे के सोमवार को मोर्टार के गोले दागे. घटना के कारण मानकोट और कृष्णा घाटी इलाके में रहने वालों लोगों में भय का माहौल है. अधिकारियों ने बताया की यह लगातार चौथा दिन है जब पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी दोनों जिलों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
#UPDATE Total five security personnel got injured in the ceasefire violation, of which one succumbed to his injuries. #JammuAndKashmir https://t.co/YLgKljiNiD— ANI (@ANI) April 1, 2019
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जारी पूछताछ को लेकर राहत भरी खबर है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय उन्हें जांच में सहयोग नही करने को लेकर गिरफ्तार करना चाहती थी. जो वे गिरफ्तारी से बचने को लेकर दिल्ली की सीबीआई की विशेष अदालतमें अग्रिम जमानत को लेकर एक याचिका दायर की थी. कोर्ट ने उनके उस याचिका को सोमवार को स्वीकार करते हुए उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ उनके करीबी मनोज अरोड़ा को भी जमानत दिया है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) इसके पहले वाड्रा अग्रिम जमानत देने को लेकर विरोध जाता चुकी है
Money laundering case: Special CBI court has imposed bail conditions - Both Robert Vadra and Manoj Arora can't leave the country without prior permission of the court. Both will have to join the investigation when called. No tampering with evidence or influence witnesses. https://t.co/wOuETeW44Y— ANI (@ANI) April 1, 2019
जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले के मनकोट और कृष्णाघाटी सेक्टरों में आज हुए संघर्षविराम उल्लंघन में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
#UPDATE Five security personnel injured in the ceasefire violation in Mankote & Krishna Ghati sectors of Poonch district, today. #JammuAndKashmir— ANI (@ANI) April 1, 2019
#UPDATE One BSF inspector who was injured in ceasefire violation, succumbs to his injuries. https://t.co/93TF1KyZlJ— ANI (@ANI) April 1, 2019
कांग्रेस आईटी सेल के स्नैपशॉट्स ने फेसबुक पेजों को लिंक किया था जो गलत सूचना और 'भारत में समन्वित अमानवीय व्यवहार' को फैलाने के लिए आज बंद कर दिए गए थे.
फेसबुक, पृष्ठ के व्यवस्थापक और खाता अधिकारी आमतौर पर स्थानीय समाचार और राजनीतिक मुद्दों के बारे में पोस्ट करते हैं, आने वाले चुनावी जैसे विषयों पर उम्मीदवार के विचारों, बीजेपी सहित राजनीतिक विरोधियों की कांग्रेस और आलोचना. हमारी समीक्षा में पाया गया कि यह एक आईएनसी आईटी सेल से जुड़े व्यक्तियों से थाSnapshots of Congress IT Cell linked Facebook pages that were shut down today for spreading misinformation and “coordinated inauthentic behaviour in India” according to FB Head of Cybersecurity Nathaniel Gleicher pic.twitter.com/x90ekmO5ZN— ANI (@ANI) April 1, 2019
Facebook:The Page admins&account owners typically posted about local news&political issues, incl topics like coming polls,candidate views, the INC& criticism of political opponents including BJP. Our review found that it was connected to individuals associated with an INC IT Cell— ANI (@ANI) April 1, 2019
Aam Aadmi Party writes to Election Commission over 24-hour channel 'NAMO TV'. The letter states,"Can permission be granted to a party to have their own TV channel even after model code of conduct is enforced? If no permission was sought by ECI then what action has been taken?"— ANI (@ANI) April 1, 2019
केरल: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया.
मुंबई के मरोल में वुडलैंड क्रेस्ट आवासीय सोसायटी में एक तेंदुए को देखा गया है. वन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इसे बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.Kerala: Congress leader Shashi Tharoor files nomination from Thiruvananthapuram Parliamentary Constituency. pic.twitter.com/0DsoGavMpZ— ANI (@ANI) April 1, 2019
जहीराबाद, तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- क्या आपके सीएम ने कभी राफेल मुद्दा उठाया? क्या उन्होंने कभी 'चौकीदार चोर है' कहा था? यह साझेदारी है, टीआरएस और उनके सांसद नरेंद्र मोदी की मदद करते हैं. फाइट मोदी और बीजेपी के खिलाफ है, केवल कांग्रेस ही लड़ रही है, टीआरएस नहीं, पूरा देश जानता है.Mumbai: A leopard has been spotted at Woodland Crest residential society in Marol. A team of Forest dept is present at the spot. Operation to rescue it, is underway. pic.twitter.com/eLasL7zAm1— ANI (@ANI) April 1, 2019
मुलायम सिंह यादव ने भरा पर्चा, कहा- मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है.Congress President Rahul Gandhi in Zaheerabad, Telangana: Did your CM ever raise the Rafale issue? Did he ever say 'chowkidar chor hai'? It's a partnership, TRS & their MPs help Narendra Modi. Fight is against Modi & BJP, only Congress is fighting, not TRS, whole country knows. pic.twitter.com/eP5yMh0Ypl— ANI (@ANI) April 1, 2019
Mulayam Singh Yadav: I have filed the nomination (from Mainpuri Lok Sabha constituency). pic.twitter.com/SVwDRdzMwL— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 अप्रैल को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में सबसे पहले वर्धा में एक रैली करेंगे, जहां पहले चरण में मतदान होगा. इसके बाद वे राजामुंदरी और सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पीएम मोदी के महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करने की संभावना है. बीजेपी नेता ने बताया कि पीएम मोदी महाराष्ट्र में संभवत: आठ रैलियां करेंगे. यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे और चौथे चरण में अधिक संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव होना है. पीएम मोदी के मुंबई में जनता को संबोधित किए जाने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शहर में अब तक केवल एक रैली की योजना है जहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आएंगे. मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं, जबकि पूरे महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में सोमवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल्स, 1 एसएलआर और एक पिस्टल बरामद किया गया है. अभी सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. माना जा रहा है कि अभी इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं.