18 Mar, 23:48 (IST)

पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस से जूझ रही है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दी है. इटली में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में रिकॉर्ड 475 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है.

18 Mar, 22:46 (IST)

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की ऊपरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सफदरजंग अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह कोरोना वायरस का मरीज था या नहीं.

18 Mar, 22:36 (IST)

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करने वाले है. इस दौरान प्रधानमंत्री कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे.

18 Mar, 22:26 (IST)

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर दी जानकारी-

18 Mar, 22:23 (IST)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को 31 मार्च के बाद रिशिड्यूल करने का ऐलान किया है.

18 Mar, 21:00 (IST)

पाकिस्तान में कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. पिछले तीन-चार दिनों में ही देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना के 150 से अधिक मामलें सामने आ चुके हैं.

18 Mar, 20:19 (IST)

18 Mar, 20:12 (IST)

पुणे के पिंपरी-चिंचवड में एक व्यक्ति का कोरोनो वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

18 Mar, 20:06 (IST)

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति (CJI) रंजन गोगोई को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. पूर्व सीजेआई कल सुबह 11 बजे राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ले सकते है.

18 Mar, 19:37 (IST)

Load More

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सियासी ड्रामा खत्म नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में आज फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई होनी है. इसी बीच खबर है कि कर्नाटक में विधायकों से मिलने गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह धरने पर बैठ गए हैं. दिग्विजय सिंह बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां पुलिस की तरफ से उन्हें इजाजत नहीं दी गई. जिसके बाद गुस्साए दिग्विजय सिंह होटल के पास धरने पर बैठ गए हैं. इस होटल में कुल 21 विधायक ठहरे हुए हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों ने मंगलवार को दावा किया था कि पार्टी के 20 और विधायक उनके साथ आने को तैयार हैं और आने वाले दिनों में वे बीजेपी में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं. इससे पहले बागी विधायकों ने मीडिया के सामने सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाए थे और कहा था कि वे यहां बंधक नहीं हैं, अपनी मर्जी से आए हैं. इसके साथ ही इन विधायकों ने कहा था कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 140 पहुंच चुकी है. इसके साथ ही कोरोना से पीड़ित तीन मरीजों की मौत भी हुई है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद भी कर रही है.