दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 11 उड़ानों को खराब मौसम के चलते दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले घंटों में और भी उड़ानों को दूसरे स्थानों पर भेजे जाने की संभावना है.
Delhi: 11 diversions between 9 pm to 9:30 pm and between 4:30 pm to 5:30 pm at IGI Airport. There is Air Congestion currently— ANI (@ANI) May 17, 2019
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली के गांव उमरपुर में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद करके आग लगा ली. तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है.ग्राम प्रधान के मुताबिक, गृह क्लेश के कारण महिला ने यह कदम उठाया.
IMD: Rain/ thundershowers accompanied with hailstorm and gusty winds to occur very likely in the districts of Shimla and Solan during the next 2-3 hrs. Rain/thundershowers likely in Chamba, Kangra and Mandi during next 2-3 hrs. #HimachalPradesh— ANI (@ANI) May 17, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया. आगे पढने के लिए यहां क्लिक करें.
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान थम गया है. सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के 59 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को मतदान होगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश के 13, पंजाब के सभी 13, पश्चिम बंगाल के 9, बिहार और मध्य प्रदेश के 8-8, हिमाचल प्रदेश के सभी 4, झारखण्ड के 3 और चंडीगढ़ के एकमात्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा.
Congress President Rahul Gandhi: Now that the Prime Minister is doing a live press conference, I want to ask him 'why didn't you debate with me on Rafale? I had challenged you for a debate, tell the press why didn't you debate?' pic.twitter.com/puM8n8zfNP— ANI (@ANI) May 17, 2019
चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत वाली खबर है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले दों घंटों में तेज हवा के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. उम्मीद जताई जा रही है कि अचानक आए इस बदलाव से मौसम खुशनुमा हो सकता है.
उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, UP-दिल्ली और हरियाणा के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावनाMandi: Rain lashes parts of the town. #HimachalPradesh pic.twitter.com/oSzzMGtCsA— ANI (@ANI) May 17, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर जमकर हमला बोला. मोदी (PM Modi) के रडार वाले बयान पर तंज करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जब बादल आते हैं तो क्या एअर इंडिया (Air India) और बाकी कंपनियों के हवाई जहाज गायब हो जाते हैं?राहुल गांधी का दावा- नोटबंदी से पहले पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को कमरे में बंद कर दिया था, देखें वीडियो
खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए भले ही पाकिस्तान (Pakistan) को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से भारी-भरकम राहत पैकेज मिल गया हो लेकिन इसके बावजूद पड़ोसी देश की कंगाली दूर होने के आसार कम ही है. दरअसल पाकिस्तान की मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया है.कंगाल पाकिस्तान के रुपये ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 डॉलर का मूल्य 150 पाकिस्तानी रुपये हुआ
महाराष्ट्र कैबिनेट ने पीजी मेडिकल प्रवेश में उम्मीदवारों को सुरक्षा देने के लिए एसईबीसी आरक्षण अधिनियम 2018 में संशोधन करने के लिए अध्यादेश जारी किया.
Maharashtra cabinet to issue an ordinance to amend SEBC Reservation Act 2018 to give protection to candidates in PG medical admissions.— ANI (@ANI) May 17, 2019
Maharashtra Cabinet also reviewed drought situation, water storage in various dams, fodder availability and seeds stock. https://t.co/fGd8WzUjl1— ANI (@ANI) May 17, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 बंगाल में चुनाव का प्रचार का शोर थम चुका है. लाउड स्पीकर बांधे जा चुके हैं और मंच उखाड़े जा चुके हैं. मतदान तक यहां न सीएम ममता बनर्जी की आवाज सुनाई देगी और पीएम नरेंद्र मोदी की लेकिन अभी तक जो हुआ है वो राजनीति की पराकाष्ठा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सत्ता की ख्वाहिश में भाषा के जिस स्तर तक चले गए उसने बंगाल के चुनाव प्रचार पर प्रश्न चिह्न लगा दिया. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि चुनाव तो देश के हर हिस्से में हो रहा है लेकिन राजनीति के केंद्रबिंदु में बंगाल इसलिए उभर कर आया कि यहां पक्ष-विपक्ष की ऐसी बयानबाजी हुई कि लोग दातों तले उंगली दबा लें. फिलवक्त नेताओं के पुराने बयानों पर गौर फरमाना जरूरी है, जिससे बंगाल का चुनाव 'बारूदी' बनता गया. बंगाल चुनाव के केंद्र में हिंसा और बयानबाजी प्रमुख हैं.
वहीं एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती चंदौली और मिर्जापुर में साझा रैली कर महागठबंधन का दम दिखाएंगे. आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव सलेमपुर में रैली कर वोट मांगेंगे. आज प्रचार का आखिरी दिन है जहां सभी सियासी दलें अपनी ताकत झोंकते नजर आएंगी.
जिसमे बीजेपी और कांग्रेस का नाम शुमार है. दोनों राजनितिक पार्टियों के नेता आज ताबड़तोड़ रैलियां करते नजर आयेंगे. बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर के बाद आज संगठन JRL ने बंद का आह्वान किया है, एहतियात के तौर पर श्रीनगर में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं एनकाउंटर में शहीद जवान रोहित यादव के घर कानपुर में शोक का माहौल है. बता दें कि शोपियां एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद हुए थे, जबकि सुरक्षाबलों ने गुरुवार को 6 आतंकी ढेर किए.