पीएम मोदी की 5 साल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस- पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने का किया दावा, विपक्ष पर जमकर बरसे
पीएम मोदी और अमित शाह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार शुक्रवार शाम समाप्‍त हो गया. इस चरण में सात राज्‍यों और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश के 59 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को मतदान होना है. इससे पहले शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया.

पीएम मोदी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में की गई पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ है. जीत का दावा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है. ये अपने आप में बड़ी बात है.

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं. इसलिए जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी. एक के बाद एक करके सभी निर्णय लिए जाएंगे.

“मैंने देशवासियों को कहा था कि 5 साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए में धन्यवाद देने आया हूं. अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा. मेरे लिए चुनाव अभियान जनता को धन्यवाद ज्ञापन था. हमारी सरकार की एक विशेषता है, वो है आखिरी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाना. बड़े परिश्रम के बाद ये होता है."

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा "सरकार सक्षम होती है तो देश में सब साथ चलता है. उन्होंने कहा 16 मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था. सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी."

उन्होंने आगे कहा "मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है. हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है."

इससे पहले मध्य प्रदेश के खरगोन में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस बार का चुनाव किसी दल के लिए नहीं बल्कि देश के लिए हो रहा है, यही कारण है कि अब तो यह सुनाई देने लगा है कि 'अबकी बार 300 पार'.