17 Feb, 20:19 (IST)

गुवाहाटी: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस (Congress) पर उसकी ‘‘वंशवादी’’ राजनीति को लेकर तीखा हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि विपक्षी पार्टी देश के लोकतंत्र को मजबूती नहीं दे सकती और उसके उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर सकती. शाह ने नेहरू...गांधी परिवार के कांग्रेस नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में ‘‘आंतरिक’’ लोकतंत्र नहीं है.

17 Feb, 19:25 (IST)

नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमला हो या फिर भारत पर हुए अन्य आतंकी हमला. हमले के बाद यह साबित हो चुका होता है कि इसके पीछे पाकिस्तान (Pakistan) का ही हाथ है. लेकिन हर बार वह झूठ बोलता है कि हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं है. उसे बदनाम करने के लिए भारत में जो भी हमला होता है बिना जांच किए ही पाकिस्तान पर झूठा आरोप मढ़ दिया जाता है. झूठ में महारथ हासिल कर चुका पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) के बारे में भी कुछ इसी तरफ से भारत के आरोपों को इंकार किया है.

17 Feb, 19:24 (IST)

नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश क्रोधित है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. इस हमले का विरोध करने और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सोमवार (Monday) को बंद का ऐलान किया है. कैट ने बयान में कहा कि बंद के दौरान सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहेंगे.

17 Feb, 16:56 (IST)

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सीआरपीएफ पंकज कुमार त्रिपाठी के परिवार से मिले, जिन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई.

17 Feb, 15:59 (IST)

बहराइच: सशस्त्र सीमा बल और पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो नेपाली महिलाओं को आज लगभग 92 लाख रुपये की भांग के साथ गिरफ्तार किया गया.

17 Feb, 15:28 (IST)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भद्रक में एक सार्वजनिक रैली के दौरान शहीद सीआरपीएफ जवानों के लिए 1 मिनट का मौन रखा. जिन्होंने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे.

17 Feb, 15:24 (IST)

बिहार, बरौनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: पीएम उर्जा गंगा योजना उन कई परियोजनाओं में से एक है, जिन्हें बिहार के साथ-साथ पूर्वी भारत में बदलने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस योजना के तहत, यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों को गैस पाइपलाइन के माध्यम से जोड़ा जा रहा है.

17 Feb, 12:54 (IST)

जम्मू-कश्मीर सरकार ने अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली, जिसमें पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (APHC) के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक भी शामिल थे.

17 Feb, 12:21 (IST)

पुलवामा आतंकी हमला: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने मुंबई में सीसीआई मुख्यालय में इमरान खान की तस्वीर को कवर किया

17 Feb, 10:53 (IST)

कर्नाटक: 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले CRPF के जवानों को सम्मानित करने के लिए आज शिवमोग्गा में एक रक्तदान शिविर में 200 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.

Load More

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद भारत सरकार एक्शन के मोड में है. भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान से व्यापार में 'सबसे तरजीही राष्ट्र का दर्जा वापस ले लिया था. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान से आयातित सभी तरह के सामानों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत कर दिया गया है.

सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी से पाकिस्तान से भारत को किया जाने वाले निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ेगा. वर्ष 2017-18 में पाकिस्तान से भारत को 3,482.3 करोड़ रुपये यानी 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था.

पुलवामा आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है. देशभर में इस इस कायराना हमले का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में मुंबई में क्रिकेट क्लब आफ इंडिया ने हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया.

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है. इमरान खान की तस्वीर ढकाए जाने पर सीसीआई अध्यक्ष प्रेमल उदाणी ने कहा कि सीसीआई खेलों का क्लब है और हमारे यहां मौजूदा व अतीत के क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं.