राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड से भले ही लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रविवार की तरह सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर में ठंड कम रही. हालांकि सोमवार के दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई. लेकिन यह राहत जल्दी खत्म हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग की माने तो इस दौरान आसमान में धूप निकलने के साथ बादल छाए रहेंगे. मौसम का असर ट्रेन की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. धुंध और कोहरे से ट्रेनें निश्चित समय से कई घंटे लेट चल रहीं हैं. दिल्ली एनसीआर में सोमवार तो हल्के कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुआ है.
दिल्ली पहुंचने वाली कुल 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. कई विमान कोहरे के चलते डिले कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि इस साल ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में देश के 5 राज्यों अरुणाचल प्रदेश, उत्तरी बंगाल, असम, बिहार, मेघालय में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 11 और 13 फरवरी को हिमाचल के कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी.
17 trains of Northern Railway are running late today due to fog/low visibility. pic.twitter.com/ELzpyUkJRW
— ANI (@ANI) February 11, 2019
बता दें कि पूरे जनवरी महीने और फरवरी की शुरुआत में घने कोहरे से रेल सेवा और फ्लाइटस देरी से चल रही थी. इस महीने की शुरुआत में साल में पहली बार दिल्ली एनसीआर में ओलावृष्टि हुई. इस दौरान यहां का किसी हिलस्टेशन से कम नहीं था. लोग सड़कों पर निकलकर तस्वीरें लेने लगे. सोशल मीडिया पर भी नजारे की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. जम्मू, हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी हुई. जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ.