17 Mar, 23:37 (IST)

देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इस दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 पर चर्चा हुई.

17 Mar, 22:11 (IST)

कोरोनावायरस का पहला पॉजिट केस पश्चिम बंगाल में पाया गया है.First positive case of #COVID19 confirmed in West Bengal. The 18-year-old man has travel history to United Kingdom. He is kept in isolation.

17 Mar, 21:44 (IST)

मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर 31 मार्च तक शहर में ऑर्केस्ट्रा, डांस बार, पब, लाइव बैंड और डीजे प्रस्तुति पर रोक लगाई.

17 Mar, 21:30 (IST)

हरियाणा के गुरुग्राम में एक 29 वर्षीय महिला कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाई गई है। एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला ने मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा की थी और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. (इनपुट आईएएनएस)

17 Mar, 19:55 (IST)

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल जी.सी मुर्मू ने मंगलवार को सिविल प्रशासन में तबादलों और नई नियुक्तियों के आदेश दिए.  खाद्य, नागरिक, आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के विभाग में सरकार के सचिव पांडुरंग कोंडबाराव पोले को कश्मीर का डिविजनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. (इनपुट आईएएनएस)

17 Mar, 19:52 (IST)

कोरोना के कहर के चलते मुंबई की लोकल ट्रेनों के लोगों की संख्या धीरे- धीरे कम होती जा रही है. जिसकों देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने 10 ट्रेनों के 35 ट्रिप को रद्द किया हैं.

17 Mar, 18:22 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी के साथ फ़ैल रहा है. ताजा आकड़ा जो है उसके अनुसार पीड़ितों की संख्या 41 पहुंच गई हैं.

17 Mar, 17:18 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित नेहरू साइंस सेंटर 31 तक बंद के लिए बंद कर दिया गया है.

17 Mar, 17:04 (IST)

कोरोना का कहर: सेन्ट्रल रेलवे की कई गाड़ियां कैंसल

17 Mar, 16:57 (IST)

उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित सभी लोगों का इलाज मुफ्त में करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने के साथ ही परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है (इनपुट आईएएनएस)

Load More

दुनिया भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 120 के आंकड़े को पार कर चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 5746 से अधिक मौते हो चुकी हैं. ये घातक वायरस 146 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 2 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के सबक्से ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. भारत अपने स्तर से इस संकट से निकलने का प्रयास में लगा हुआ है.

मध्य प्रदेश के साथ गुजरात में भी कांग्रेस पर संकट के बादल दिख रहे हैं. राज्य सभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों ने पार्टी से अपने इस्तीफे दे दिए हैं. कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. इसके बाद गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 69 हो गई है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

यस बैंक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के साथ ही सुभाष चंद्रा, नरेश गोयल और कपिल वधावन को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस समन के बाद इन सभी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा. हालांकि इसके पहले भी इन उद्योगपतियों को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पूछताछ के लिए समन भेजे जा चुके हैं. लेकिन ये सभी लोग ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद यह दूसरा समन इन्हें भेजा गया है.