देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इस दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 पर चर्चा हुई.
Prime Minister's Office: Prime Minister Narendra Modi had a telephone conversation today with the Crown Prince of the Kingdom of Saudi Arabia, Mohammed bin Salman. The two leaders discussed the global situation regarding the #COVID19 pandemic. (file pic) pic.twitter.com/B6P1LRjcFx— ANI (@ANI) March 17, 2020
कोरोनावायरस का पहला पॉजिट केस पश्चिम बंगाल में पाया गया है.First positive case of #COVID19 confirmed in West Bengal. The 18-year-old man has travel history to United Kingdom. He is kept in isolation.
मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर 31 मार्च तक शहर में ऑर्केस्ट्रा, डांस बार, पब, लाइव बैंड और डीजे प्रस्तुति पर रोक लगाई.
Mumbai police order closure of orchestra/dance bars, discotheques, pubs, live bands and DJ performances in city till March 31 in view of coronavirus threat— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2020
हरियाणा के गुरुग्राम में एक 29 वर्षीय महिला कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाई गई है। एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला ने मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा की थी और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. (इनपुट आईएएनएस)
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल जी.सी मुर्मू ने मंगलवार को सिविल प्रशासन में तबादलों और नई नियुक्तियों के आदेश दिए. खाद्य, नागरिक, आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के विभाग में सरकार के सचिव पांडुरंग कोंडबाराव पोले को कश्मीर का डिविजनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. (इनपुट आईएएनएस)
कोरोना के कहर के चलते मुंबई की लोकल ट्रेनों के लोगों की संख्या धीरे- धीरे कम होती जा रही है. जिसकों देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने 10 ट्रेनों के 35 ट्रिप को रद्द किया हैं.
पश्चिम रेलवे: COVID19 के मद्देनजर कम व्यस्तता के कारण 10 ट्रेनों की 35 ट्रिप रद्द कर दी गई हैं। #Coronavirus pic.twitter.com/ppNnhnilH3— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी के साथ फ़ैल रहा है. ताजा आकड़ा जो है उसके अनुसार पीड़ितों की संख्या 41 पहुंच गई हैं.
Public Health Department, Maharashtra: A 49-year-old person has also been tested positive for #COVID19 in Mumbai today; he has travel history to USA. With this, total number of COVID19 cases rises to 41 in #Maharashtra https://t.co/xNJWxeLouA— ANI (@ANI) March 17, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित नेहरू साइंस सेंटर 31 तक बंद के लिए बंद कर दिया गया है.
Maharashtra: Nehru Science Centre in Mumbai to remain closed for the visitors from 16th to 31st March 2020, in the wake of #Coronavirus outbreak.— ANI (@ANI) March 17, 2020
कोरोना का कहर: सेन्ट्रल रेलवे की कई गाड़ियां कैंसल
Trains cancelled due #COVID19 preventive measure and non-occupancy. pic.twitter.com/NdGgrrR9Gv— Central Railway (@Central_Railway) March 17, 2020
उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित सभी लोगों का इलाज मुफ्त में करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने के साथ ही परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है (इनपुट आईएएनएस)
दुनिया भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 120 के आंकड़े को पार कर चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 5746 से अधिक मौते हो चुकी हैं. ये घातक वायरस 146 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 2 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के सबक्से ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. भारत अपने स्तर से इस संकट से निकलने का प्रयास में लगा हुआ है.
मध्य प्रदेश के साथ गुजरात में भी कांग्रेस पर संकट के बादल दिख रहे हैं. राज्य सभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों ने पार्टी से अपने इस्तीफे दे दिए हैं. कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. इसके बाद गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 69 हो गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
यस बैंक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के साथ ही सुभाष चंद्रा, नरेश गोयल और कपिल वधावन को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस समन के बाद इन सभी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा. हालांकि इसके पहले भी इन उद्योगपतियों को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पूछताछ के लिए समन भेजे जा चुके हैं. लेकिन ये सभी लोग ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद यह दूसरा समन इन्हें भेजा गया है.