Rajkot Fire Tragedy Update: गुजरात के राजकोट में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से 9 बच्चों समेत कुल 24 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. जानकारी के मुताबिक, गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित एक फाइबर डोम में शाम करीब साढ़े 4 बजे आग लग गई थी. इस भीषण आग के कारण ढांचा धराशायी हो गया. राजकोट के जिलाधिकारी प्रभाव जोशी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब गर्मी की छुट्टियां और विकली ऑफ होने के कारण बच्चों सहित कई लोग यहां गेम खेल रहे थे.
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और शहर के सभी गेमिंग जोन को परिचालन बंद करने का संदेश जारी किया गया है.
राजकोट: TRP गेमिंग जोन की आग में अब तक 24 मौत
राजकोट: TRP गेमिंग जोन की आग में अब तक 24 मौत, 9 बच्चों ने भी गंवाई जान#Rajkot | गेम जोन | Rajkot Game Zone Fire pic.twitter.com/kQmEeplYiG
— News24 (@news24tvchannel) May 25, 2024
‘गेम जोन’ में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है: पुलिस आयुक्त राजू भार्गव
#WATCH राजकोट, गुजरात: राजकोट गेमिंग ज़ोन मेें लगी आग पर राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया, "यहां पर जो दुखद घटना हुई है, उस पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। यहां के मालिक और मैनेजर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है... " pic.twitter.com/Z31jzxU8nm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल साइट ‘एक्स’ के जरिए ये जानकारी दी कि राजकोट शहर प्रशासन को ‘गेम जोन’ में तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं. राजकोट में हुई TRP गेमिंग जोन की घटना पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने दुख जताया है.