Rajkot Fire Tragedy Update: राजकोट के गेमिंग जोन में आग से अब तक 24 की मौत, मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल- VIDEO
A screengrab of the video. (Photo credits: X/@PTI_News)

Rajkot Fire Tragedy Update: गुजरात के राजकोट में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से 9 बच्चों समेत कुल 24 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. जानकारी के मुताबिक, गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित एक फाइबर डोम में शाम करीब साढ़े 4 बजे आग लग गई थी. इस भीषण आग के कारण ढांचा धराशायी हो गया. राजकोट के जिलाधिकारी प्रभाव जोशी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब गर्मी की छुट्टियां और विकली ऑफ होने के कारण बच्चों सहित कई लोग यहां गेम खेल रहे थे.

राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और शहर के सभी गेमिंग जोन को परिचालन बंद करने का संदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Rajkot Fire Tragedy: ‘राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को व्यथित किया है’, TRP गेमिंग जोन की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख (View Tweet)

राजकोट: TRP गेमिंग जोन की आग में अब तक 24 मौत

 ‘गेम जोन’ में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है: पुलिस आयुक्त राजू भार्गव

वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल साइट ‘एक्स’ के जरिए ये जानकारी दी कि राजकोट शहर प्रशासन को ‘गेम जोन’ में तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं. राजकोट में हुई TRP गेमिंग जोन की घटना पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने दुख जताया है.