मध्यप्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति 23 सितंबर को जिला मुख्यालयों में ज्ञापन देगा. यह निर्णय रविवार को हुई 212 किसान संगठनों की संयुक्त बैठक में लिया गया. विधायक विश्राम गृह में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक बी.एम. सिंह और वर्किं ग ग्रुप के सदस्य डॉ़ सुनीलम की उपस्थिति में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जसविंदर सिंह ने की। बैठक में किसानों की समस्या पर गहन मंथन किया गया. साथ ही आगामी समय में आंदोलन की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई.(IANS इनपुट के साथ)
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और नदियों-बांध का पानी बस्तियों, घरों तक पहुंचने से बाढ़ के हालात बन गए हैं. लगभग 45 हजार लोगों को राहत और बचाव शिविरों में शरण लेना पड़ी है, सेना को भी सतर्क किया गया है. नीमच में राहत और बचाव दल ने 150 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है. इसके अलावा मंदसौर में बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों को छत पर शरण लेना पड़ा.(IANS इनपुट के साथ)
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार को एक नाव के पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता है. इस नाव में 60 पर्यटक सवार थे. स्थानीय लोगों ने 24 लोगों को बचाया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. यह दुर्घटना पर्यटक स्थल पापिकोंडा में हुई. बचावकर्मियों ने अब तक 10 शवों को बाहर निकाला है. नाव में 63 पर्यटक व नौ चालक दल के सदस्य थे.(IANS इनपुट)
Delhi: Indian National Lok Dal (INLD) leaders Ashok Arora, Subhash Goyal, Pradeep Chaudhary, Gaganjit Sandhu & Haryana independent MLA Jai Prakash, join Congress Party in presence of AICC General Secretary Ghulam Nabi Azad. pic.twitter.com/WNbp5rtwEd— ANI (@ANI) September 15, 2019
#IndiavsSouth Africa, 1st T20I: Match has been called off due rain at Dharamshala, Himachal Pradesh. pic.twitter.com/XpcFreBEg9— ANI (@ANI) September 15, 2019
Rajasthan: Flood relief columns of the Sapta Shakti Command of the Indian Army were called upon by the State Administration for rescue operation in the heavily flooded areas in Kota and Jhalawar. (Pic source- Army) pic.twitter.com/VAphKRkZei— ANI (@ANI) September 15, 2019
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar in Panchkula: We will implement National Register of Citizens (NRC) in Haryana as well. pic.twitter.com/3CP0EUHyxh— ANI (@ANI) September 15, 2019
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार दोपहर गोदावरी नदी में एक पर्यटन नौका पलटने से कई लोगों के डूबने की आशंका है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 23 यात्रियों को बचा लिया गया है. 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. सीएम जगनमोहन रेड्डी ने सरकार में मंत्री अवंती श्रीनिवास के साथ ही जिले में मौजूद मंत्रियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया है.
#UPDATE Andhra Pradesh State Disaster Management Authority (APSDMA): 11 people have lost their lives in the incident where a tourist boat carrying 61 people capsized in Godavari river in Devipatnam, East Godavari district, today. pic.twitter.com/pCukgoenfu— ANI (@ANI) September 15, 2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद भारत के साथ बातचीत का सवाल नहीं है. उन्होंने भारत के साथ पारंपरिक युद्ध की चेतावनी देते हुए कहा कि यह भारतीय उपमहाद्वीप से परे जा सकता है. खान ने कहा, "इसलिए हमने संयुक्त राष्ट्र का रुख किया है, हम प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मंच पर जा रहे हैं और उन्हें इसपर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, "निश्चित तौर पर मेरा मानना है कि भारत के साथ युद्ध एक संभावना हो सकती है यह संभावित विध्वंस भारतीय उपमहाद्वीप से परे भी जा सकता है."
राजस्थान: क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण चंबल नदी के बहने से कोटा के निचले इलाके बाढ़ के आसार बन गए.
Rajasthan: Low-lying areas of Kota flooded after Chambal river overflowed due to incessant rainfall in the region. pic.twitter.com/6Q4GiXWxmE— ANI (@ANI) September 15, 2019
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. आलम यह है कि बहुत से जगहों पर पानी भर गया है और इससे बाढ़ आने की नौबत तक आ गयी है. बता दें कि आज मुख्यतः राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बारिश ने कहर बरपा रखा है. इस शहरों में प्रशासन ने अलर्ट रहने के लिए कहा है.
Rajasthan: Parts of Pratapgarh district are facing a flood-like situation due to rise in water level of Jakham and Mahi rivers following incessant heavy rainfall in the region. (14.09.2019) pic.twitter.com/Lcuege4FVb
— ANI (@ANI) September 15, 2019
आतंकिवादी मसूद अजहर के नाम से उत्तर प्रदेश के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी पत्र द्वारा दी गई है. बाराबंकी में यह आतंकी पत्र स्कूल की दिवार पर लगा हुआ मिला जिसमें प्रबंधक से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले की जांच शुरू हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे. दीपा दासमुंशी और देवेंद्र यादव कमिटी के सदस्य होंगे. हाल ही में पार्टी ने अपनी इलेक्शन कमेटी का भी ऐलान किया था.