तेलंगाना में से बड़ी राहत वाली खबर है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 33 जिलों में से 13 जिलों में एल भी कोरोना के मामले नहीं पाए गए
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 38 नए मामले पाए गए, वहीं 2 मरीजों की मौत हुई हैं. जबकि 33 लोग ठीक हुए हैं
बिहार में भूकंप के झटके महसूस किये गए है. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई.
An earthquake of magnitude 3.5, occurred 20 km north-west of Nalanda, Bihar at 9:23 pm today: National Center for Seismology— ANI (@ANI) February 15, 2021
पीएम मोदी 21 फरवरी को बीजेपी की बैठक में होंगे शामिल होंगे. यह बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से दिल्ली में बुलाई गई है. जिस बैठक में नेताओं के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,365 नए केस दर्ज के गए. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 23 मरीजों की मौत हुई.
Maharashtra reports 3,365 new COVID-19 cases, 3,105 discharges, and 23 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 20,67,643
Total recoveries: 19,78,708
Active cases: 36,201
Death toll: 51,552— ANI (@ANI) February 15, 2021
कोरोना वायरस के मणिपुर में आज 8 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 7 मरीज ठीक है.
Manipur reports 8 new #COVID19 cases and 7 recoveries today.
Total cases: 29,204
Total recoveries: 28,755
Death toll: 373
Active cases: 76 pic.twitter.com/9fPkVCy68v— ANI (@ANI) February 15, 2021
डोडा के अस्सर इलाके में एक सड़क हादसा हुआ है. कार रागी नाले में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.
Six people killed in a road accident at Rigi Nallah in Assar area of Doda. The vehicle was going from Doda to Batote. It skidded off the road and fell down into nallah: SSP Doda#JammuAndKashmir pic.twitter.com/p5voKNtZ7b— ANI (@ANI) February 15, 2021
राहुल गांधी 27 फरवरी से 1 मार्च तक तमिलनाडु के दौरे पर जा रहे हैं.
Congress leader Rahul Gandhi (in file pic) will be visiting Tamil Nadu from 27th Feb to 1st March, he will attend programmes in Virudhunagar, Tenkasi, Nellai, Thoothukudi & Kanyakumari: Tamil Nadu Congress MP Manicka Tagore pic.twitter.com/dK84Zqcmqy— ANI (@ANI) February 15, 2021
पीएम मोदी 17 फरवरी को NASSCOM टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को संबोधित करेंगे.
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पास भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई.
An earthquake of magnitude 4.1, occurred at 7:23 pm today 258 km south-southeast of Portblair, Andaman and Nicobar island: National Center for Seismology— ANI (@ANI) February 15, 2021
उत्तराखंड के चमोली के तेपवन टनल में आज 9 वे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तपोवन सुरंग से 15 शव बरामद किए गए हैं. जिसके बाद मृतकों का आकडा 53 हो गया हैं. ग्लेशियर फटने के बाद 7 फरवरी से तपोवन सुरंग में उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था जो अभी तक जारी है. जहां 53 लोगों के शव बरामद हुए है वहीं 154 लोग लापता है. ऋषिगंगा नदी के ऊपर भारतीय सेना ने लोगों के आवागमन के लिए एक अस्थाई पुल का निर्माण किया है.
आज से पूरे देश में नेशनल हाइवे टोल्स पर भुगतान के लिए फास्ट टैग अनिवार्य है. जिस गाड़ी पर फास्ट टैग नहीं होगा, उसपर भारी जुर्माना जुर्माना लगेगा. हालांकि टू व्हीलर वाहनों को फास्टैग से छूट दी गई है. फास्टैग पूरी तरह से लागू होने के बाद कैश पेमेंट से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही ईंधन और समय की बचत भी होगी.
वहीं खबर आ रही हैं की एलपीजी गैस और पेट्रोल डिझेल की महंगाई ने आम आदमी को त्रस्त कर दिया हैं. एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए से बढे हैं तो वहीं पेट्रोल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर बढे है. जिसके बाद एलपीजी सिलेंडर की किमंत 769 हो गई है. बल्कि पेट्रोल के दाम दिल्ली में 89 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए है. वहीं कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 का आकड़ा पार कर चुके है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.90 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.68 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बात करे देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 82.63 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 12,194 नए मामले सामने आए और 92 मौतें हुईं. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद देश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आ रही है.