आज झारखंड में 480 नए COVID-19 मामले, 370 रिकवरी / डिस्चार्ज और 4 की मौतें दर्ज की गई हैं. 8672 सक्रिय मामलों, 14181 रिकवरी / डिस्चार्ज और 229 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 22672 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
झारखंड में आज COVID-19 के 480 नए नए मामले सामने आए, 4 की मौत : 15 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े सात बजे लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र ध्वज फहराएंगे. इसके बाद देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस पर काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े सात बजे लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र ध्वज फहराएंगे. इसके बाद देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस पर काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कोविड-19 के कारण कई नई रिवायतों की शुरूआत हुई. पहली बार प्रधानमंत्री को रक्षा सचिव के बजाय लाल किले में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत रिसीव करेंगे. तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर में सिर्फ 22 जवान और अफसर ही शामिल होंगे.
इस बार यह भी पहला मौका होगा जब सेना का बैंड लाल किले पर लाइव प्रस्तुति नहीं देगा. उनके बैंड का रिकॉर्डेड वीडियो एलईडी स्क्रीन पर चलाया जाएगा. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने लाल किले में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने लाल किले में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 13 अगस्त को 'फुल ड्रेस रिहर्सल' करके सारी तैयारियों को परख लिया गया है. इस बार सेना का बैंड लाल किले पर लाइव प्रस्तुति नहीं देगा. उनके बैंड का रिकॉर्डेड वीडियो लाल किले पर बड़े एलईडी स्क्रीन पर चलाया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए है. जबकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने सभी आमंत्रित लोगों से पहले ही अनुरोध किया है कि वे लालकिले पर समारोह के दौरान गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. सभी अतिथियों से मास्क पहनने का अनुरोध किया गया है। समारोह में केवल आमंत्रित व्यक्ति ही हिस्सा ले सकेंगे.