Tripura Shocking: 15 साल के लड़के ने मां-बहन समेत परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतारा, जानें खौफनाक वजह
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits file)

अगरतला, 6 नवंबर : त्रिपुरा के धलाई जिले में एक किशोर ने अपनी मां और बहन सहित अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी. पुलिस ने इस घटना की जानकारी रविवार को दी. पुलिस ने 15 वर्षीय आरोपी सुप्रिया देबनाथ को रविवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक बत्तख बेचने बाजार गया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, सुप्रिया ने शनिवार की देर रात अपने दादा बादल देबनाथ (70), मां समिता देबनाथ (32), बहन सुपर्णा देबनाथ (10), चाची रेखा देब (42) को कुल्हाड़ी से उस समय मार डाला, जब पीड़ित सो रहे थे. यह भी पढ़ें : चरखी दादरी में मिला कंकाल भिवानी के लापता पुलिसकर्मी का होने की आशंका

पूर्वी त्रिपुरा के धलाई जिले के कमालपुर थाना क्षेत्र के दुरई शिब बारी गांव में यह भयावह घटना घटी. अधिकारी ने कहा कि, अपराध के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है.