सीआरपीएफ के 15 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव, सहायक नर्स से संक्रमित होने की आशंका

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की जद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के करीब दो दर्जन जवान आ गए है. शनिवार को दिल्ली में सीआरपीएफ के 15 और जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है. इससे पहले नौ सीआरपीएफ कर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टी हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की जद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के करीब दो दर्जन जवान आ गए है. शनिवार को दिल्ली में सीआरपीएफ (CRPF) के 15 और जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है. इससे पहले नौ सीआरपीएफ कर्मियों के कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टी हुई. जबकि इस महीने की शुरुआत में अर्धसैनिक बल का एक डॉक्टर भी जानलेवा वायरस से संक्रमित हो गया.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक सहायक उपनिरीक्षक, चार हेड कांस्टेबल शामिल हैं. सभी का आज कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. जबकि संक्रमितों में एक नागरिक भी शामिल है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है. पूरी दिल्ली नहीं है कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि सीआरपीएफ के नौ कर्मी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. संक्रमित जवानों में सात कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल और एक उप-निरीक्षक रैंक के अधिकारी हैं. दरअसल कुछ दिन पहले सहायक नर्स के रूप में तैनात एक हेड कांस्टेबल कोरोना वायरस की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसके संपर्क में आए सीआरपीएफ के 31वें बटालियन के कर्मियों की जांच कराई गई. देश में कोविड-19 से अब तक 779 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़ कर 24,942 हुए: स्वास्थ्य मंत्रालय

संक्रमित नर्स सहायक पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 162वें बटालियन में तैनात था और वह छुट्टी पर नोएडा आया था. जवान को कालकाजी क्षेत्र के 31वीं बटालियन में आने को कहा गया था. जिसके बाद जांच में 21 अप्रैल को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Share Now

\