हरियाणा: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक दिल्ली एयरपोर्ट के लिए गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल से रवाना हुए. वे आज रात भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे.
कोरोना वायरस का कहर: इटली में COVID-19 से एक दिन में 368 लोगों की मौत: 15 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र में शनिवार को पुणे के निकट पिंपरी-चिंचवड़ में पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ कर 31 हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ अहमदनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज किसी को सूचित किए बिना शनिवार को भाग गए.
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को पुणे (Pune) के निकट पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में पांच लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ कर 31 हो गए हैं. राज्य के रोग निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप आवटे ने बताया कि पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में तीन महिलाओं और दो पुरुषों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें से चार दुबई से लौटे एक समूह के संपर्क में आए थे. उस समूह के कुछ सदस्यों में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एक अन्य व्यक्ति ने हाल ही में थाईलैंड की यात्रा की थी. उन्होंने बताया कि पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 हो गई है और महाराष्ट्र में कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई है.
वहीं दूसरी तरफ अहमदनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज किसी को सूचित किए बिना शनिवार को भाग गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर के जिला अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती दो महिलाएं और एक पुरुष डॉक्टरों को सूचित किए बिना अस्पताल से चले गए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन ने अहमदनगर शहर के तोपखाना पुलिस थाने से संपर्क किया। उन तीनों व्यक्तियों की की मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि उन तीनों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 मामले दर्ज किये गए हैं.