कोलंबो. श्रीलंकाई नेता ने सोमवार को दावा किया कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों के पीछे ड्रग माफियाओं का हाथ है, जबकि पूर्व में हमलों के लिये इस्लामी आतंकियों को आरोपी ठहराया गया था. मादक द्रव्यों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के बीच यह बयान तब आया है जब राष्ट्रपति सिरिसेना मादक द्रव्य से जुड़े अपराधों के लिये फिर से मृत्युदंड की सजा का प्रावधान करना चाहते हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार को NIA को ज्यादा ताकत देने वाला संशोधन बिल पेश हुआ. इस दौरान AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बीच में खड़े हुए और विरोध किया. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी खड़े हुए. शाह ने इस दौरान ओवैसी से कहा कि आपको सुनना ही पड़ेगा. इसी कड़ी में अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अमित शाह (Amit Shah) पर पलटवार करते हुए मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी भाजपा (BJP) के फैसलों का समर्थन नहीं करता है, वे उन्हें देशद्रोही कहते हैं. क्या उन्होंने नेशनलऔर एंटी नेशनल की दुकान खोल हुई है?
Asaduddin Owaisi, AIMIM MP: Whoever doesn't support their (BJP) decisions, they call them anti-nationals. Have they opened shop of nationals and anti-nationals? Amit Shah threatens us by raising his finger but he is just a Home Minister, not God. He should read rules first. pic.twitter.com/MSHFD8Pm76— ANI (@ANI) July 15, 2019
मुंबई में बारिश के चलते नालों में गिरकर मरने वालों बच्चों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई के गोरेगांव में एक बच्चे को नाले में गिरकर लापता होने के बाद मुंबई (Mumbai) के धरावी (Dharavi) इलाके से एक ताजा घटना सामने आई है. जहां एक सात साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई है. यह घटना धरावी के राजीव गांधी कॉलोनी की बताई जा रही है.
#Mumbai: 7-year-old boy dies due to drowning after he fell into a drain at Rajiv Gandhi Colony, Dharavi, today.— ANI (@ANI) July 15, 2019
नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) पर मेजबान इंग्लैंड ने कब्जा कर लिया है. बताना चाहते है कि रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (ENG) ने न्यूजीलैंड (NZ) को ज्यादा बाउंड्री मारने के लिहाज से हरा दिया. वही आज आईसीसी (ICC) ने अब वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे धुरंधर खिलाड़ी नहीं हैं. हालांकि इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है.
Your #CWC19 Team of the Tournament! pic.twitter.com/6Y474dQiqZ— ICC (@ICC) July 15, 2019
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वे लोकसभा चुनाव में अपने परिवार की परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) तब से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे.
Samajwadi Party MP Neeraj Shekhar resigns from Rajya Sabha. He is the son of Former Prime Minister Chandra Shekhar (file pic) pic.twitter.com/cFQTXGWS6z— ANI (@ANI) July 15, 2019
मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar District) के विरार इलाके में एक रिहाइशी परिसर (Residential Complex) के चौकीदार (Watchman) को छह साल की बच्ची से छेड़खानी करने के बाद उसकी निर्वस्त्र परेड करायी गयी. पुलिस ने सोमवार को बताया घटना बोलिंज (Bolinj) में रविवार रात हुई. भीड़ ने 22 वर्षीय आरोपी को जमकर पीटा. इसमें कई महिलाएं भी थीं.
Maharashtra: Locals thrashed a security guard of a society in Virar on July 14, accusing him of molesting a minor girl. A case has been registered by the police and investigation is underway. pic.twitter.com/nBl7oCVEuu— ANI (@ANI) July 15, 2019
Delhi Rain Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को दोपहर बाद अंधेरा छा गया और इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) में बारिश का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से पहले आंधी चली, जिसकी वजह से हवा की गति बहुत तेज रही. ज्ञात हो कि इस बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली गर्मी से जूझ रही है.
Bringing respite from scorching heat, rain lashed parts of Delhi today. pic.twitter.com/o4QWcjEOZr— ANI (@ANI) July 15, 2019
गुजरात में कच्छ के मनकुआं इलाके के पास सोमवार को एक ट्रक के ऑटो की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए.
Gujarat: 7 dead and 10 injured after an auto collided with a truck near Mankuwa area of Kutch, earlier today. More details awaited. pic.twitter.com/1VyhpMBwzr— ANI (@ANI) July 15, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.
Acharya Devvrat, Governor of Himachal Pradesh is transferred and appointed as Governor of Gujarat. Kalraj Mishra appointed the Governor of Himachal Pradesh. pic.twitter.com/JeGu1C4gO6— ANI (@ANI) July 15, 2019
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा गुरुवार सुबह 11 बजे होगी.
Siddaramaiah, Congress: Discussion on vote of confidence will be taken up on Thursday at 11 am in Karnataka Assembly. pic.twitter.com/bXDJIHbGqX— ANI (@ANI) July 15, 2019
भारत ने सोमवार तड़के होने वाले अपने महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण को तकनीकी खामी की वजह से टाल दिया. इसके लिए अब नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. सोमवार तड़के 2.51 बजे होने वाले प्रक्षेपण की उल्टी गिनती 56 मिनट 24 सेकंड पहले मिशन नियंत्रण कक्ष से घोषणा के बाद रात 1.55 बजे रोक दी गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द प्रक्षेपण देखने के लिए श्रीहरिकोटा में ही थे. इसरो की ओर से प्रक्षेपण टालने की की आधिकारिक पुष्टि किए जाने से पहले भ्रम की स्थिति बनी रही.
इसरो के सह-निदेशक (जनसंपर्क) बीआर गुरुप्रसाद ने कहा, "प्रक्षेपण यान प्रणाली में टी-56 मिनट पर एक तकनीकी खामी दिखी. एहतियात के तौर पर चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण आज के लिए टाल दिया गया है. नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच लॉर्ड्स के मैदान में रोमांचक मुकबला हुआ. मैच सुपर ओवर में पहुंचा मगर वहां भी फैसला टाई के रूप में निकला. ज्यादा चौकों के आधार पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी. इंग्लैंड की टीम ने कीवी टीम के मुकाबले में 6 चौकें ज्यादा लगाए थे.