नई दिल्ली: देश की राजधानी के मालवीय नगर इलाके में रबड़ के एक गोदाम में लगी भीषण आग अभी तक जारी है. हादसे के बाद आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है. हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं दमकल कर्मियों की मानें तो अभी भी आग को पूरी तरह से काबू पाने में कुछ वक्त लग सकता है. इस वक़्त यह कहना मुश्किल है कि आग में फिलहाल कितना नुकसान हुआ है. बताना चाहते है कि यह आग मंगलवार देर रात लगी, जिसे बुझाने के लिए दमकल के 15 वाहनों को भेजा गया था. वही इस पुरे मामले पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पूरी तरह से आग बुझाने में तीन से चार घंटे लग सकते हैं.
रबड़ के गोदाम में लगी आ रही तस्वीरों में आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी बड़ी लगी है. स्थानीय लोगों की मानें तो आग पर कल मंगलवार को ही काबू पा लिया गया था. लेकिन शाम को तेज हवा के कारण आग बढ़ती चली गयी. रात को ही मौते पर तीस गाड़ियां पहुंची थीं.
Delhi: Latest visuals from Malviya Nagar where fire broke out in a rubber godown yesterday. Firefighting operations underway. pic.twitter.com/Q4Jx1TLDL7
— ANI (@ANI) May 30, 2018
वही भारतीय वायुसेना का भी अब आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वायुसेना ने बताया कि एमआई 17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल आग को बुझाने के लिए किया जा रहा है.
#WATCH Delhi: Fire which broke out at a godown in Malviya Nagar yesterday has still not been doused, Air Force's MI 17 helicopter deployed for Bambi bucket operations pic.twitter.com/s8m1dXPjim
— ANI (@ANI) May 30, 2018
Have launched a Mi 17 helicopter for Bambi operations from PALAM to try and contain fire at Malviya Nagar godown(in Delhi): Indian Air Force pic.twitter.com/3I1GdsT14H
— ANI (@ANI) May 30, 2018
Delhi: Fire which broke out at a godown in Malviya Nagar yesterday has still not been doused, Air Force chopper deployed pic.twitter.com/0oFstxrw4F
— ANI (@ANI) May 30, 2018
मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर गोदाम के आस-पास की इमारतों को खाली करा लिया गया है और इलाके को अलग-थलग कर दिया गया है. गोदाम के बेहद पास ही संत निरंकारी पब्लिक स्कूल है लेकिन गनीमत यह रही कि आग लगने के समय वह खाली था.