Jharkhand: कुर्बानी के लिए राजस्थान से अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 15 ऊंट बरामद, नौ गिरफ्तार
ऊंट तश्करी ( photo credit : Pixabay)

पाकुड़ (झारखंड), 3 फरवरी : राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से अवैध रूप से कुर्बानी के लिए झारखंड (Jharkhand) होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 15 ऊंटों को पाकुड़ में वन विभाग (Forest department) के अधिकारियों ने बरामद किया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद ऊंटों, ट्रक चालक एवं खलासी समेत तीन लोगों को छुड़ाने आये पश्चिम बंगाल के छह तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पाकुड़ के वन क्षेत्र पदाधिकारी (Ranger) अनिल कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘स्थानीय गोकुलपुर स्थित नाका पर मंगलवार देर रात को राजस्थान से तस्करी कर ले जाए जा रहे 15 ऊंटों से लदे ट्रक को उनकी टीम ने जब्त कर उसमें सवार साजिद, चालक बॉबी कुमार और अजय पाल को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़े : Bihar: हिंसक प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, अब न मिलेगी सरकारी नौकरी और न ही कोई ठेका

साजिद उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है जबकि बॉबी और अजय राजस्थान के निवासी हैं.’’