कोरोना के झारखंड में पिछले 24 घंटे में 33 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 24 मरीज ठीक भी हुए हैं.
कोरोना के झारखंड में पिछले 24 घंटे में 33 नए केस पाए गए, 24 ठीक हुए: 14 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उत्तराखंड के चमोली के तेपवन टनल में आज 8 वे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तपोवन सुरंग से दो शव बरामद किए गए हैं. जिसके बाद मृतकों का आकडा 40 हो गया हैं. ग्लेशियर फटने के बाद 7 फरवरी से तपोवन सुरंग में उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था जो अभी तक जारी है. चमोली की जिला अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि कि टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में दो शव बरामद हुए हैं, शवों को मुर्दाघर ले जाया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन पर तेजी से काम चल रहा है. जहां 40 लोगों के शव बरामद हुए है वहीं 166 लोग लापता है. आपदा में सड़क संपर्क टूटने से 13 गावों के 366 परिवार प्रभावित हुए है.
14 फरवरी भले ही आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. लेकिन आज का दिन भारत के इतिहास में सबसे दुखद दिन माना जाएगा. आज यानी ठीक दो साल पहले 2019 में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले की खबर ने हर देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था. उस दिन की सुबह जवानों के लिए काली रात साबित हुयी.पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटकों से भरे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद उन आतंकवादियों ने अंधाधुंद गोलीबार भी शुरू किया था. बस के चिथड़े चिथड़े उड़ गए. चारो तरफ जवानों का खून बह रहा था. आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सेना के जवानों ने गीत गाकर अपने साथियों को याद किया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.90 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.68 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 3.59 लाख मामले सामने आए और 9,657 मौते शामिल है. वहीं बात करे देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 79.67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 12,143 नए मामले सामने आए और 103 मौतें हुईं. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद देश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आ रही है.