जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ अभियान जारी है. शनिवार को पांपोर एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को मार गिराया. उसका एक अन्य साथी भी ढेर किया गया है. कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया, नागरिकों की हत्याओं के बाद 9 मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी मारे गए. हमने 24 घंटे से भी कम समय में श्रीनगर शहर के 5 में से 3 आतंकवादियों को मार गिराया. Jammu and Kashmir: अल्पसंख्यकों की हत्या में शामिल दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मारा गिराया.
कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया,पिछले 24 घंटे में पांच में से तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. पंपोर में भी जिन आतंकियों का सफाया किया गया है, वो सभी 'सिविलियन किलिंग' में शामिल थे. उमर मुश्ताक की बात करें तो उसने तो दो पुलिस अधिकारियों की हत्या की थी. वहीं शाहिद खुर्शीद ने आम नागरिकों को निशाना बनाया था.
आतंक पर सेना का प्रहार
13 terrorists killed in 9 encounters after civilian killings. We have neutralised 3 out of 5 terrorists of Srinagar City within less than 24 hours: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/45sG5s8hj2
— ANI (@ANI) October 16, 2021
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, लश्कर के आतंकवादी उमर मुस्ताक खांडे ने हमारे 2 सहयोगियों एसजीसीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल आह को बघाट श्रीनगर में उस समय निशाना बनाया था जब वे चाय पी रहे थे. यह आतंकी शनिवार को पंपोर के द्रंगबल में मारा गया.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, हम इन आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो जनता के बीच भय पैदा करने और घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे तत्वों और उनके नाम को समाज से हटा दिया जाना चाहिए.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के द्रंगबल इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई इसी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी भी मारा गया.
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.