Madhya Pradesh: ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक ऑटो रिक्शा और तेज रफ्तार बस के बीच टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 12 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.

ग्वालियर में आटो रिक्शा और बस की टक्कर (Photo Credits: Twitter)

ग्वालियर (मप्र), 23 मार्च : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) और तेज रफ्तार बस के बीच टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 12 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. ग्वालियर (Gwalior) के जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस अपने घर जा रही थीं. तभी सुबह करीब सात बजे शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ महिलाओं और ऑटो चालक (पुरुष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : Bullet Train: बुलेट ट्रेन के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हैं गुजरात के 2 हजार किसान

एसपी ने बताया कि हादसे में 12 महिलाएं और ऑटो रिक्शा चालक सहित 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Share Now

\