मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार की तबियत ठीक नहीं चल रह रही है. जिसके बाद उन्हें ईडी की तरफ से इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है. जहां पर उनसे मिलने के लिए पूर्व सीएम सिद्धारमैया पहुंचे लेकिन ईडी के अधिकारियों ने उनसे मिलने नहीं दिया.
Delhi: Congress leader Siddaramaiah, DK Suresh (brother of DK Shivakumar) and others, came to visit Shivakumar at the RML hospital; they were not allowed to meet him. Shivakumar is in Enforcement Directorate's (ED) custody in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/FewccykSM8— ANI (@ANI) September 12, 2019
नए ट्रैफिक नियम के तहत देश की राजधानी दिल्ली में बवाल मचा हुआ है. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों को ट्रैफिक पुलिस नए ट्रैफिक नियम के तहत जुर्माना मार रही है. दिल्ली में आज एक ट्रक चालाक को ओवरलोडिंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने 2 लाख 500 रुपये का चालान काटा है.
Delhi: A truck driver challaned Rs 2,00,500 for overloading, near Mukarba Chowk. pic.twitter.com/A4xk2uG1jK— ANI (@ANI) September 12, 2019
नई दिल्ली: आप विधायक सोमदत्त द्वारा 2015 चुनाव प्रचार के दौरान अपने समर्थकों के साथ मारपीट की थी. जिस मामले में उसके खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. कोर्ट आज इस मामले की सुनवाई करते हुए सोमदत्त को 6 महीने की जेल की सजा सुनवाई है.
A Delhi court sends Aam Aadmi Party (AAP) MLA Som Dutt to Tihar jail for six months, dismissing his appeal against conviction by the Magistrate Court. He was earlier awarded a 6-month jail term in connection with a 2015 assault case.— ANI (@ANI) September 12, 2019
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मामले को लेकर भारत के साथ 'एक्सीडेंटल युद्ध' की आशंका से इनकार नहीं किया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनसीएचआर) सम्मेलन में यहां भाग लेने आए कुरैशी ने स्वदेश रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कश्मीर मुद्दे पर अचानक ही हो जाने वाली जंग को लेकर आशंका जाहिर की. (IANS INPUT)
कर्नाटक में मदिकेरी दशहरा बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. जिस उत्सव के लिए सीएम बीएस येदियुरप्पा ने एक करोड़ रुपये की राशि जारी किया है.
Karnataka Chief Minister, BS Yediyurappa releases Rs 1 crore for Madikeri Dasara festivities. (file pic) pic.twitter.com/Glx46P2L0L— ANI (@ANI) September 12, 2019
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर इसे अरुण जेटली स्टेडियम का रखा गया है. जो अब यह स्टेडियम इसी नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा गया.
Delhi: Indian Cricket Team players arrive for a ceremony, wherein Feroz Shah Kotla Stadium will be renamed as Arun Jaitley Stadium, and a pavilion stand at the stadium will be renamed after Virat Kohli. pic.twitter.com/Pdm0aYGonb— ANI (@ANI) September 12, 2019
दिल्ली हाईकोर्ट में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को जेल में घर का बना हुआ खाना मगाने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी. जिस याचिया को कोर्ट ने खारिज कर दी हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान हुआ. जिस ऐलान में सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं के शुभमन गिल को टीम में मौका मिला है. टीम में इन प्रमुख खिलाड़ियों को मिला मौका:
India’s squad for 3 Tests against South Africa: Virat Kohli (Capt),Mayank Agarwal,Rohit Sharma, Pujara, Ajinkya Rahane (vc), Hanuma Vihari, Rishabh Pant (wk),Wriddhiman Saha (wk),R Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, Shubman Gill pic.twitter.com/v9cLwhnPBE— ANI (@ANI) September 12, 2019
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में खबर थी कि गुरुवार शाम सात बजे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस खबर को खंडन करते हुए गलत बताया है.
MSK Prasad, Chief Selector: No update on MS Dhoni's retirement, the news is incorrect. pic.twitter.com/uLbzVdfmuf— ANI (@ANI) September 12, 2019
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर एक मोर्चा निकाला. जिस मोर्चे में उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि असम की तरफ पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं कर पाओगे.
West Bengal CM & TMC Chief Mamata Banerjee: You won't be able to shut Bengal's mouth as you did in Assam by using your police. Suddenly, you are teaching us religion as if we don't celebrate Eid, Durga Puja, Muharram & Chhath Puja. pic.twitter.com/qKiXnO0CQZ— ANI (@ANI) September 12, 2019
महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव का शंखनाद करके के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी आज झारखंड पर सौगातों की बरसात करेंगे. आज रांची में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को 3-3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी साहेबगंज के मल्टी मॉडल हब का उद्धाटन करेंगे. पीएम मोदी झारखंड सचिवालय के नये भवन की भी आधारशिला रखेंगे.
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए आज मतदान होगा. इस मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएगी. ईवीएम के जरिये छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. डूसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा. पिछले दिनों समन मिलने के बाद ऐश्वर्या दिल्ली पहुंची. इससे पहले ईडी ने डीके शिवकुमार के करीबी सचिन नारायण से भी पूछताछ की. बता दें कि ईडी ने शिवकुमार को इस मामले के सिलसिले में दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मंत्रालय ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाने की नीति तो लाया, पर बीजेपी शासित राज्यों समेत कई राज्य सरकारों ने इस कानून को लागू करने से इनकार कर दिया या फिर जुर्माने की राशि आधी कर दी.