राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गुजरात पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान वह रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से उनके गांधीनगर आवास पर मुलाकात करेंगे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत और कैबिनेट मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता की अगवानी की. (भाषा इनपुट)
गुजरात पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी की मां से मिलेंगे: 12 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 अक्टूबर को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे. दोनों नेता के सुबह करीब 10 बजे कोव रिसॉर्ट में बैठक करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यह अनौपचारिक मुलाकात है. इस मुलाकात में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत भी होगी. इस संयुक्त वार्ता के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे.
वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों पटना में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. गौरतलब है कि पटना नगर निगम जलजमाव की समस्या के लिए बुडको को जिम्मेदार ठहरा रहा है, वहीं नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने पटना नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अब तैयार हो चुकी हैं. वहीं दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायतों का पिटारा लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. दूसरी ओर आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अलका लांबा कांग्रेस में शामिल होंगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 अक्टूबर को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 14 और 15 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी कल घोषणा पत्र जारी करेगी. कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को कस्टडी रखने या नहीं रखने पर 14 अक्टूबर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.