Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस के 12,059 नए मामले और 78 मौतें दर्ज

भारत में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,059 नए मामले दर्ज हुए हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 7 फरवरी : भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,059 नए मामले दर्ज हुए हैं. रविवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,08,26,363 हो गई है. पिछले कई दिनों से देश में दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से कम दर्ज हो रही है. साथ ही एक महीने से मौतों का आंकड़ा भी घटकर 200 से कम हो गया है. 19 जनवरी को देश में इस साल के सबसे कम 10,064 दैनिक मामले दर्ज हुए थे. जबकि बीते साल 3 जून को सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कहा है कि 78 मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या का आंकड़ा 1,54,996 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 14,488 रोगियों के ठीक होने के बाद बीमारी से उबरे लोगों की कुल संख्या 1,05,22,601 हो गई है. देश में अब 1,48,766 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी दर बढ़कर 97.2 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: स्पेन में कोरोनावायरस मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 6 फरवरी तक कुल 20,13,68,378 नमूनों का परीक्षण हो चुका है. इनमें से 6,95,789 नमूनों का परीक्षण शनिवार को किया गया था. बता दें कि देश में अब तक 57,75,322 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीन डोज देने के मामले में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर है, जबकि कई देशों ने काफी पहले ही टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था.

Share Now

\