Coronavirus: महाराष्ट्र में 12 नए मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या बढ़कर हुई 215
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें पुणे (Pune) से पांच, मुंबई (Mumbai) से तीन, नागपुर (Nagpur) से दो और कोल्हापुर (Kolhapur) एवं नासिक (Nashik) से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है.

वहीं बात करें पुरे भारत में तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटों में काफी तेजी से बढ़ी है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है. देश में यह वायरस अब तक 27 लोगों की जान ले चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 901 है जबकि 95 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार के साथ आए राहुल गांधी, पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिए कोविड-19 से निपटने के सुझाव

बता दें कि कोरोना वायरस एक ऐसी जटिल समस्या बनकर दुनिया के सामने आई है जिससे हर कोई जूझ रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है. इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं.

इस बीमारी से अब तक देश में 27 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं.