100 रुपए के चक्कर में 12 लाख का लगा चूना, इंस्टाग्राम पर लाइक करना था पोस्ट, सिर्फ एक गलती पड़ी भारी

महिला ने पीड़ित से कहा, हर एक टास्क में दो लाइक करने होंगे और उसके बदले में 200 रुपये दिए जाएंगे. यानी एक लाइक पर 100 रुपये की पेमेंट है. साथ ही लालच दिया कि वह रोज 1000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

(Photo Credits: Twitter)

गुजरात में ऑनलाइन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सीनियर एग्जीक्टिव को लाखों रुपये का चूना लगा. वडोदरा के रहने वाले प्रकाश सावंत ने धोखधाड़ी का मामला दर्ज कराया है. मार्च महीने में सावंत को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक एक महिला का मैसेज आया, जिसने खुद का दिव्या नाम बताया.

दिव्या ने विक्टिम को एक पार्ट नौकरी का ऑफर दिया, जिसमें उन्हें बतौर Social Media इंफ्लूएंसर का काम करना होगा. प्रकाश सावंत को इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी के पोस्ट को लाइक और अकाउंट को सब्सक्राइब करना था.

महिला ने पीड़ित से कहा, हर एक टास्क में दो लाइक करने होंगे और उसके बदले में 200 रुपये दिए जाएंगे. यानी एक लाइक पर 100 रुपये की पेमेंट है. साथ ही लालच दिया कि वह रोज 1000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

स्कैमर्स ने सावंत का भरोसा जीतने के लिए पहले 200 रुपये शेयर किए. इसके बाद उन्हें Youtube Video लाइक करने को कहा, जिसके कुछ देर बाद ही 500 रुपये उनके पत्नि के बैंक खाते मेंआ गए. इसके बाद पीड़ित को कुछ रुपये डिपॉजिट कराने को कहा.

पीड़ित ने पहले 1000 रुपये लगाए, जिसके बाद उसे 1300 रुपये मिले. इसके बाद 10 हजार रुपये देने के बाद उसे 12350 रुपये वापस मिल गए. सावंत का भरोसा बढ़ गया, जिसके बाद उसने  11.27 लाख रुपये भेज दिए. रुपये ट्रांसफर करने के बाद सावंत से एक्स्ट्रा 11.27 लाख रुपये मांगे गए. स्कैमर्स ने कहा कि 45 लाख रुपये पाने के लिए फिर से रुपये भेजने होंगे. सावंत ने पैसे भेजने से इनकार कर दिया. ऐसे में उनके करीब 12 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी में डूब गए. फिर उन्होंने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

Share Now

\