गार्गी कॉलेज फेस्ट में हुई छेड़छाड़ को लेकर दिल्ली पुलिस राजधानी और आसपास के इलाकों में छापामारी कर रही है। इसी सिलसिले में पुलिस ने अब तक 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा है
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली चुनाव से कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. सभी कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह और जुनून के साथ चुनाव लड़ा
दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद केंद्र सरकार ने केंद्र द्वारा चलाई जा रही सभी जनहित की योजनाओं का प्रचार प्रसार जनता के बीच करने का फैसला किया है. इसके लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 15 फरवरी से 31 मार्च के बीच अभियान चलाएगा.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान के पति द्वारा अपने तीन साथियों के साथ कथित रूप से एक दलित महिला से उसके मासूम बच्चों की मौजूदगी में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको द्वारा स इस्तीफा देने के बाद बाद सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. जिसके के बाद शक्ति सिंह गोहिल को दिल्ली AICC का बनाया गया इनचार्ज
Congress Interim President Sonia Gandhi accepts resignation of Delhi Congress Chief Subhash Chopra and State Party Incharge PC Chacko. Shakti Sinh Gohil has been appointment interim AICC incharge of Delhi. pic.twitter.com/rzLO70jecW— ANI (@ANI) February 12, 2020
महाराष्ट्र, झारखंड के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार से भाजपा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. बीजेपी के सामने अब इस साल बिहार और अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने की चुनौती है.
मशहूर फैशन डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स का निधन हो गया है. वो एक फैशन डिजाइनर होने के साथ ही लेखक, पर्यावरण रक्षक और साथ ही समलैंगिक अधिकारों का समर्थन करने के लिए जाने जाते थे.
TIMES NOW Summit 2020: पीएम मोदी लोगों को कर रहे हैं संबोधित
#TimesNowSummit | PM Narendra Modi addresses Times Network's grand event TIMES NOW SUMMIT 2020. https://t.co/QvWAIjgNLZ— TIMES NOW (@TimesNow) February 12, 2020
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बार 36 मंत्रियों ने पीएम मोदी के 36 मंत्रियों ने कश्मीर का दौरा किया था. सूत्रों के हवाले से खबर है किउनमें से 30 लोगों ने अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है.
MHA Sources: Out of the 36 Ministers who visited Jammu &Kashmir, more than 30 submitted report to the Home Ministry and Home Ministry sent the report to PMO. In this report Ministers gave feedback and suggestions for speedy development of J&K after the abrogation of Article 370 pic.twitter.com/93jpOJOl47— ANI (@ANI) February 12, 2020
महाराष्ट्र के नासिक में एक स्कूल के बाहर लड़कियों को छेड़ने वाले कुछ युवकों की मनसे कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और स्थानीय पुलिस के सूत्रों के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर शहर के शालीमार इलाके में स्कूल के बाहर हुई. (इनपुट भाषा)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जबदस्त जीत हासिल कर एक बार दिल्ली की सियासत की सरताज बज गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने जीत हासिल की. रविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP ने लगातार दूसरी बार इतिहास रचा है. आप को 70 सीटों में 62 सीटों पर जीत हासिल हुई. बीजेपी के खाते में मात्र 8 सीटें आईं. जीत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का जनता का धन्यवाद किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह दिल्ली की जनता की जीत है देश की जीत है. वहीं साल 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस शून्य पर रही.
शानदार जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे. चुनावी जीत के बाद अनिल बैजल से ये पहली औपचारिक मुलाकात होगी. उपराज्यपाल से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के घर पर भी एक बैठक होगी, जिसमें उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में शपथ की तारीख तय हो सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इस जीत के बाद अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. आप के वोटों में कुछ गिरावट जरुर आई है लेकिन इसका पार्टी की जीत पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. 2015 में AAP 67 पर थी, लेकिन इस बार 62 पर आ गई है. बीजेपी को पिछले चुनाव में 3 सीटें मिली थी इस बार बीजेपी के खाते में 8 सीटें आई हैं. कांग्रेस पिछली बार की तरह शून्य पर जस की तस बनी रही.