श्रीनगर: देश में पिछले काफी समय से वैध या अवैध रूप से चल रहे शेल्टर होम्स और अनाथ आश्रमों से जुड़े विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला ने एक बार फिर कई सारे सवाल खड़े कर दिए है. बता दें कि जम्मू के कठुआ में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक अनाथ आश्रम से प्रशासन ने 20 बच्चों को मुक्त करवाया. जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर रोहित खजुरिया ने कहा कि बच्चों ने हमें बताया कि वे हमे गालियां देते थे और बुरा व्यवहार करते थे.
जानकारी के अनुसार कठुआ जिले के वॉर्ड नंबर 14 में अवैध रूप से चल रहे अनाथ आश्रम पर पुलिस और प्रशासन की साझा टीम ने तब दबिश दी जब इस आश्रम में रह रहे बच्चों ने उनके साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत लोगों से की. छापे के बाद पुलिस की टीम ने जब इस आश्रम के दस्तावेज पादरी एंथोनी से मांगे तो वो किसी तरह के दस्तावेज पेश नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. यह भी पढ़े-शेल्टर होम कांड में नाम उछालने पर बिहार के मंत्री ने तेजस्वी पर दर्ज करवाया मुकदमा
J&K: Police arrested a man and rescued 20 children from a hostel run by him in Kathua yesterday. Deputy Commissioner Rohit Khajuria says 'Children told us they're mistreated & abused. Our officers rescued them&brought them to Nari Niketan&Bal Ashram. There were 8 girls & 12 boys' pic.twitter.com/QaMcY2XnaW
— ANI (@ANI) September 8, 2018
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद अगर आरोपों में सत्यता पाई जाएगी तो कानूनी कार्रवाई होगी. इन बच्चों का मेडिकल करवाया जाएगा और उनके बयान भी लिए जाएंगे. 11 साल से 17 साल तक आयु के बच्चे जिनमें 12 लड़के और आठ लड़कियां हैं, जिन्होंने पादरी पर उनका यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. यह भी पढ़े-एक और शेल्टर होम विवादों में घिरा; 2 लड़कियों की संदिग्ध मौत, मालिक और सेक्रेटरी गिरफ्तार
गौरतलब हैं कि इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में करीब दो दर्जन लड़कियों के साथ रेप की बात सामने आई थी. इस मामले में शेल्टर होम चला रहे ब्रजेश सिंह पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं.