पटना: मुजफ्फरपुर और देवरिया शेल्टर होम रेप कांड का मामला थमने से पहले ही एक और शेल्टर होम विवादों में आ गया है. बिहार के आसरा शेल्टर होम की दो महिलाओं की पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच) में बीमारी के चलते मौत होने की खबर थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अब चौकानेवाला खुलासा किया है. पीएमसीएच का दावा है कि दोनों महिलाओं की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी. हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए शेल्टर होम के मालिक और सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक आसरा आश्रय गृह में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला और एक 18 वर्षीय लड़की की शुक्रवार रात पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना की सूचना न तो पुलिस और न समाज कल्याण विभाग को दी गई.
विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस की एक टीम ने शहर के राजीव हागर इलाके में स्थित आश्रय गृह का दौरा किया और वहां कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की. दोनों महिलाओं की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शेल्टर होम में ही दोनो महिलाओं की मौत हो गई थी. न्यूज-18 के मुताबिक 10 अगस्त की रात को ही दोनों की मौत हुई थी. एक युवती की मौत 9 बजकर 26 मिनट और दूसरे की मौत 9 बजकर 35 मिनट में हुई थी. दोनों की मौत होने के बाद शेल्टर होम की एक महिला कर्मचारी उन्हें अस्पताल लेकर आई.
बताया जा रहा है कि महिलाओं की मौत के बाद किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी और शवों का पोस्टमार्टम करा दिया था. मामलें की गंभीरता को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज खुद जांच में जुटे है.
गौरतलब हो कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बालकिा गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना जुलाई में सामने आई थी. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ जहां एक आश्रय गृह से 24 लड़कियों को पिछले सप्ताह तब बचाया गया, जब उनमें से एक ने पुलिस को बताया कि उन लोगों का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है.