नई दिल्ली: बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड मामलें में अपना नाम घसीटने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है. शहरी विकास मंत्री और विधानसभा में मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले सुरेश शर्मा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरि प्रसाद की अदालत में तेजस्वी यादव के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई. इस मामले पर 29 अगस्त को सुनवाई हो सकती है.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बीजेपी एमएलए सुरेश शर्मा पर आश्रय गृह की 34 लड़कियों के यौन शोषण के मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था. यह आश्रय गृह ठाकुर का एनजीओ ही चलाता है.
Bihar Minister Suresh Sharma filed a defamation suit against RJD leader Tejaswi Yadav yesterday for dragging Sharma's name in the #MuzaffarpurShelterHome case. (File pics) pic.twitter.com/azPLQvq6JW
— ANI (@ANI) August 25, 2018
मामले सुरेश शर्मा ने कहा है कि उनका नाम इस स्कैंडल में इसलिए घसीटा जा रहा है क्योंकि वह स्थानीय विधायक हैं. उनका आरोपी ब्रजेश ठाकुर से कोई संबंध नहीं है.
बता दें कि इस बीच तेजस्वी यादव ने मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग की थी, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह इस पर जोर देने से इसलिए डर रहे हैं क्यों कि शर्मा भाजपा के नेता है और वर्तमान में केंद्र में भाजपा की सत्ता है.
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित बालिका गृह में 34 नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ था. इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के अलावा करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.