उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 लाभार्थी महिलाओं ने पहली क़िस्त लेने के बाद अपने खाते से पैसे निकाल कर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं. इन महिलाओं के पति ने प्रशासन से शिकायत की है.
पीएम आवास योजना का फ़ायदा उठाकर महिलाएं फरार
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक का है. बताया जा रहा है कि इस ब्लॉक के तहत 9 गांवों की 11 महिलाएं ने पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त लेने के बाद अपने पति को छोड़ कर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं. यह मामला तब सामने आया जब इन महिलाओं के पति पुलिस के पास गए और दूसरी क़िस्त पर रोक लगाने की मांग की.
इसके साथ ही, पत्नियों के भाग जाने से परेशान पतियों के सामने दो समस्याएं उभर कर सामने आ गई हैं. पहली, अभी तक निर्माण काम शुरू नहीं होने के कारण उन्हें जिला शहरी विकास एजेंसी द्वारा नोटिस भेजा जा सकता है. दूसरी समस्या विभाग द्वारा वसूली का डर है. अब पीड़ित पति समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए, जिसके बाद सभी पीड़ित पतियों ने जिला प्रशासन से अपने खातों में दूसरी क़िस्त नहीं भेजने का अनुरोध किया है.
पहले भी फरार हो चुकी हैं महिलाएं
हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी नगर पंचायत बेलहरा, बांकी, जैदपुर और सिद्दौर की चार महिला लाभार्थियों के खातों में आवास की पहली किस्त भेजी गई थी, लेकिन इन चार महिलाओं ने आवास की पहली किस्त के पचास हजार रुपए लेने के बाद अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई थीं. नगर पंचायत फतेहपुर की दो महिलाएं भी पीएम शहरी आवास योजना की लाभार्थी थीं. उन्हें पहली किस्त मिली और एक महीने पहले ही इन दोनों महिला लाभार्थियों ने भी अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई थीं.