Mizoram Landslide Update: मिजोरम की एक खदान में भीषण हादसा हुआ है. यहां आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित पत्थर की एक खदान ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद से अब तक 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, लेकिन कई मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, इलाके में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से यह प्रभावित हो रहा है. बारिश के कारण राज्य में कई स्थानों पर भी भूस्खलन हुआ है.
मिजोरम में भूस्खलन से 10 नागरिकों की मौत
10 people have died as a stone quarry collapsed on the outskirts of #Aizawl following incessant #rains. Police personnel are engaged in rescue operations. #Mizoram #landslide #stonequarry pic.twitter.com/AXhhsAYyFC
— Priyathosh Agnihamsa (@priyathosh6447) May 28, 2024
बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावटें आ रही हैं. हुनथर में NH-6 पर भूस्खलन के कारण आइजोल देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. बारिश के कारण प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. यहां सभी सरकार और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के लिए कहा गया है. वहां खदान धंसने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर यहां काम कराया जा रहा था. वह खदान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.