IANS C Voter Opinion Poll: पश्चिम बंगाल और असम के करीब 70 फीसदी जनता पीएम मोदी के काम से संतुष्ट

देश IANS|
IANS C Voter Opinion Poll: पश्चिम बंगाल और असम के करीब 70 फीसदी जनता पीएम मोदी के काम से संतुष्ट
पीएम मोदी (Photo Credis ANI)
्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral
  • Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos
  • 83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
  • Close
    Search

    IANS C Voter Opinion Poll: पश्चिम बंगाल और असम के करीब 70 फीसदी जनता पीएम मोदी के काम से संतुष्ट

    देश IANS|
    IANS C Voter Opinion Poll: पश्चिम बंगाल और असम के करीब 70 फीसदी जनता पीएम मोदी के काम से संतुष्ट
    पीएम मोदी (Photo Credis ANI)

    𝗜𝗔𝗡𝗦 𝗖-𝗩𝗼𝘁𝗲𝗿 O𝗽𝗶𝗻𝗶𝗼𝗻 P𝗼𝗹𝗹:  पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) के लगभग 70 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नीतियों और कार्यो से संतुष्ट हैं,  आईएएनएस सी-वोटर की ओर से किए गए एक सर्वेक्षण में यह जानकारी मिली है. सर्वेक्षण तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के चुनावों को देखते हुए किया गया है, जहां मार्च-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

    सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में लगभग 40 प्रतिशत लोग मोदी के विकास कार्यों से पूरी तरह से असंतुष्ट हैं। वहीं केरल में लगभग 36.96 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री की नीतियों और कार्यों से पूरी तरह से नाखुश हैं. सर्वेक्षण में सामने आए नतीजों से पता चला कि असम में लगभग 41.23 प्रतिशत लोग मोदी और उनकी नीतियों से बहुत संतुष्ट हैं और 31.48 प्रतिशत लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं. यह भी पढ़े: ममता बनर्जी जीत सकती हैं पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में कांग्रेस-DMK तो असम में BJP लहरा सकती है परचम

    केरल में 29.18 प्रतिशत लोग बहुत संतुष्ट हैं और 33.19 प्रतिशत लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं. वहीं तमिलनाडु में केवल 13.09 प्रतिशत लोग बहुत संतुष्ट दिखे, जबकि 33.18 प्रतिशत लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं. पश्चिम बंगाल में 40.13 प्रतिशत लोग मोदी की नीतियों और कार्यों से बहुत संतुष्ट हैं और 29.94 प्रतिशत लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं.

    पुडुचेरी में 36.54 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं और 19.56 प्रतिशत लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं. तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के चुनाव मार्च-मई में निर्धारित हैं। चुनाव आयोग ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। मतदान 27 मार्च से शुरू होगा और मतों की गिनती 2 मई को होगी/

    बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को आठ चरणों में होंगे। केरल और पुडुचेरी में 6 अप्रैल एक ही चरण में मतदान होगा. तमिलनाडु में चुनाव 6 अप्रैल को एक ही चरण में होंगे। असम में लोग 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में मतदान करेंगे। सभी राज्यों के वोटों की गिनती 2 मई को होगी.

    इस सर्वेक्षण के लिए असम की 126 सीटों से आने वाले कुल 4,776 लोगों से बातचीत की गई। इसके अलावा केरल की 140 सीटों से 8,796 लोग, पुडुचेरी की 30 सीटों से 1,647 लोग, तमिलनाडु की 234 सीटों में से 16,457 लोग और पश्चिम बंगाल की 294 सीटों से आने वाले 38,932 लोगों ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change