Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बड़ी सफलता! सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को किया ढेर, दो जवान भी घायल (Watch Video)
Photo- X/@ChinarcorpsIA

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दी है. मुठभेड़ में घायल हुए दोनों जवानों का इलाज किया जा रहा है. उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है.

ऑपरेशन के दौरान इलाके में सतर्कता बरती गई, ताकि किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे.

ये भी पढें: Constitution Debate: जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के लिए लोहे का जिगर चाहिए था… राज्यसभा में बोले अमित शाह

सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर

 

मुठभेड़ जारी...

सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की

सेना के चिनार कॉर्प्स ने 'एक्स' पर बताया, "19 दिसंबर को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा कादर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी. हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल, ऑपरेशन जारी है.''

आतंकवादियों की सक्रियता की खबरें

बता दें, कुलगाम में पिछले कुछ समय से आतंकवादियों की सक्रियता की खबरें आ रही थीं. इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान ने इलाके में शांति और स्थिरता बहाल करने में मदद की है.