बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम (Zaira Wasim) के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले ने आज फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया. सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करके जायरा ने बताया कि फिल्मों के चलते वो अपने धर्म और अपने ईमान से भटक गईं थी और इस वजह से वो अब फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए गुडबाय कह रही हैं.
जायरा के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा दिया. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के एक मुसलमान परिवार में पली बड़ी जायरा के इस फैसले पर अब लोग सवाल भी उठा रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि ऐसा निर्णय लेने के लिए उनपर कहीं न कहीं समाज से दबाव बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा तो ट्विटर पर धर्म को लेकर छिड़ी बहस
अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जायरा का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया. जायरा ने लिखा, "जायरा वसीम के फैसलों पर सवाल करने वाले हम कौन होते हैं? ये उनकी जिंदगी है और वो जैसा चाहें निर्णय ले सकती हैं. मैं उन्हें बढ़ाई देते हुए कामना करता हूं कि वो वही काम करें जो उन्हें खुश रखे."
Who are any of us to question @ZairaWasimmm’s choices? It’s her life to do with as she pleases. All I will do is wish her well & hope that what ever she does makes her happy.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 30, 2019
जायरा के बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. बात करें फिल्मों की तो अब उनके इस फैसले के बाद फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ उनकी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) उनकी आखरी फिल्म होगी.