भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के झुझारू खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट (International Cricket) से अपने संन्यास (retirement) की घोषणा की. इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी दुखी भी थे. बीते दिनों 29 जून, शनिवार की शाम को युवराज ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक पार्टी (party) रखी जिसमें उनके करीबी यार दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां नजर आईं.
युवराज ने अपनी रिटायरमेंट की पार्टी को मुंबई के एक होटल में रखा था जहां उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड किम शर्मा (Kim Sharma) भी नजर आईं. मीडिया में आई फोटोज में देखा गया कि युवराज किम के साथ मौजूद हैं. किम यहां युवराज को उनकी जिंदगी की नई पारी के लिए बधाई देने और उनके साथ मिलकर सेलिब्रेट करने पहुंची थी.
किम यहां अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी वायरल (viral) हो रही हैं.
गौरतलब है कि जब युवराज ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी तब किम ने ट्वीट करते हुए कहा था, "आपने बहुत बढ़िया खेला युवराज. स्पोर्ट में ऐसे अविस्मरणीय पलों के लिए आपको मेरी ओर से स्टैंडिंग ओवेशन. हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ आपकी अगली पारी और भी शानदार हो."
Well played @YUVSTRONG12 A standing ovation for some unforgettable moments in sport . May your next phase be as smashing with @hazelkeech 💕
— Kim Sharma (@kimsharma3) June 10, 2019
आपको बता दें कि तकरीबन 12 पहले खबर आई थी कि युवराज और किम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्होंने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद 2007 में इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए.