स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में नीलू के रोल में नजर आनेवालिया स्ट्रेस नीरू अग्रवाल का निधन हो गया. मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक, नीरू करीब 4 दिन से बीमार थी और मंगलवार की सुबह बाथरूम में गिर गईं. उनके परिवारवाले उन्हें अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई.
इस खबर से शो के फैंस के साथ ही इसके कास्ट और क्रू मेंबर्स में गम का माहोल है. शो के सेट पर नीरू का सबसे का काफी अच्छा बॉन्ड था और ऐसे में इस तरह से उन्हें खो देने के चलते सभी दुखी हैं. एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने नीरू को याद करते हुए ट्विटर पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.
दिव्यंका ने लिखा, नीरू इस तरह से जब तुम अचानक चली गई हो तो मैं तुम्हारी बातों को याद कर रही हूं. तुम्हारी पसंदीदा गोल्ड ज्वेलरी, तुम्हारे बच्चों के बारे में. काश तुम अपनी बेटी के साथ कुछ और वक्त बिता पाती. काश उस दिन तुमसे और बातें हो पाती.”
दिव्यंका के अलावा एली गोनी और करण पटेल ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.