रवि किशन ने अपनी आगामी फिल्म 'बाटला हाउस' को लेकर कहा-मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों मे से एक
रवि किशन जॉन अब्राहम के साथ 'बाटला हाउस' में काम करते हुए नजर आएंगे. रवि ने एक बयान में कहा, "मैं 'बाटला हाउस' में बहुत ही दमदार किरदार निभा रहा हूं और यह फिल्म मेरे करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी.
मुंबई: अभिनेता रवि किशन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म उनके करियर के सबसी अच्छी फिल्मों में से एक होगी. रवि किशन जॉन अब्राहम के साथ 'बाटला हाउस' में काम करते हुए नजर आएंगे. रवि ने एक बयान में कहा, "मैं 'बाटला हाउस' में बहुत ही दमदार किरदार निभा रहा हूं और यह फिल्म मेरे करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी. इस अवसर के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. कहानी बहुत ही गंभीर है..मैं फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहा हूं."
रवि ने कहा कि फिल्म में जॉन के साथ काम करने के अनुभव बेहद ही शानदार रहा. भोजपुरी स्टार अभिनेता सन्नी देयोल और साक्षी तंवर के साथ 'मोहल्ला अस्सी' में भी दिखाई देंगे. उन्होंने कहा, "यह फिल्म प्रदर्शन के लिहाज से मेरे लिए बहुत फायदेमंद रही और इसका किरदार यथार्थवादी और मेरे दिल के बहुत करीब है."
'मोहल्ला अस्सी' को करीब दो साल की लड़ाई के बाद सेंसर प्रमाणपत्र हासिल हुआ है. फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. रवि-किसान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओ में से एक है. इसके पहले भी उन्होंने बॉलीवुड में कई हिंदी फिल्मे की है. जैसे 'जिला गाजियाबाद', 'हेरा-फेरी', 'बुलेट राजा ', 'तेरे नाम' जैसे कई हिट फिल्मे दी हैं. साथ ही 2006 में रवि-किसन बिग-बॉस का हिस्सा बने थे. जॉन अब्राहम फिल्म का फर्स्ट लूक जारी किया और कहा यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ होगी.