विंग कमांडर अभिनंदन के पराक्रम की पूरी कहानी अब होगी सबके सामने, ये अभिनेता बनाने जा रहा है फिल्म
अभिनंदन वर्धमान (Photo Credits: IANS)

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद पाकिस्‍तान (Pakistan) के ख‍िलाफ की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) ने साबित कर दिया कि भारत की तरफ बुरी नजर डालने वालों को अब माफ नहीं किया जाएगा. तो वही इस टकराव के दौरान पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराने वाले वायुसेना के जाबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) के इस साहस पर फिल्म बनने जा रही हैं. जिसके लिए वायुसेना (Air Force) ने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को मंजूरी दे दी है. दरअसल विवेक ओबेरॉय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पूरी कहानी को परदे पर लाना चाहते हैं कि कैसे वो पाकिस्तान में घुसे और फिर भारत सरकार उन्हें वापस लेकर आई.

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वायुसेना ने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय को मंजूरी दे दी है. ऐसे में वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. हालांकि फिल्म में अभिनंदन का किरदार कौन निभाएगा ये अभी साफ नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि ये मौका किसी दिग्गज एक्टर को ही मिलेगा. तो वहीं स्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल का किरदार भी अहम होगा. मिंटी ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारतीय सीमा में घुसने से रोका था. फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशंस पर होगी. जम्मू कश्मीर, दिल्ली, आगरा में इसके सीन फ‍िल्‍माए जाएंगे.

इस फिल्म को तीन भाषाओं में हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनाया जाएगा. जबकि ये फिल्म साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. वैसे आपको बता दे कि इससे पहले विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी की जीवनी पर फिल्म बनाई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.