PM नरेंद्र मोदी बायोपिक पर उठी बैन की मांग तो विवेक ओबेरॉय ने दिया ये जवाब
नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Yogeh Shah)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) का ट्रेलर इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ट्विटर पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक तरफ जहां कई सारे लोगों ने फिल्म के इस ट्रेलर की सराहना करते हुए विवेक के काम को पसंद किया है. वहीं कई लोगों ने इसे एक प्रोपोगंडा फिल्म बताते हुए इसकी निंदा की.

इतना ही नहीं, विपक्ष की तरफ से भी इस फिल्म को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. विपक्ष की मांग है कि इस फिल्म को बैन कर दिया जाए. 20 मार्च, बुधवार को मुंबई में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विवेक ओबेरॉय से फिल्म को लेकर उठ रही बैन की मांग पर भी सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, "हम फिल्ममेकर्स हैं और वें विपक्षी पार्टी के राजनेता. वो सभी अपना काम कर रहे हैं और हम सभी अपना. हम तो बस अपनी इस फिल्म की कहानी को सही तरीके से सभी के सामने पेश करना चाहते हैं. हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अभी पर बस इस फिल्म पर फोकस कर रहे हैं."

विवेक ने आगे कहा, "जब हमने फिल्म पर शोध करना शुरू किया तो हमें पता चला कि मोदी को डर नहीं लगता. वो दृढ़ निश्चय रखने वाले व्यक्ति हैं."

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ट्रेलर देखकर लोगों ने किया सवाल, पूछा- अटलजी और आडवाणी क्यों हैं गायब?

ये फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले 5 अप्रैल को रिलीज होगी. आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड समेत अन्य कई लोकेशन्स पर शूटिंग की गई. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. इसका निर्माण सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित मिलकर कर रहे हैं.