66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भी बजा विक्की कौशल की फिल्म उरी का डंका, इतने अवॉर्ड्स किए अपने नाम
विक्की कौशल (Photo Credits: Instagram)

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (66th National Film Awards) की घोषणा हो चुकी है. इस बार नेशनल अवॉर्ड में उरी (Uri) और अंधाधुन (Andhadhun) की धूम देखने को मिली. दोनों ही फिल्मों ने 3-3 अवॉर्ड अपने नाम किए. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म उरी की धूम ज्यादा दिखाई दी थी. 11 जनवरी को सिनेमाघरों ने रिलीज हुई डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी की कहानी लोगों को खूब पसंद आई. यही वजह रही कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया.

फिल्म में आर्मी ऑफिसर बने अभिनेता विक्की कौशल का ये अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया. इस फिल्म ने बॉलीवुड में विक्की कौशल के कद को और भी बड़ा बना दिया है. यही वजह रही कि नेशनल अवॉर्ड में अब इस फिल्म ने 3 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. अभिनेता विक्की कौशल को आयुष्मान खुराना के साथ बेस्ट एक्टर का ख़िताब मिला. जबकि डायरेक्टर आदित्य धर ने इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ख़िताब जीता है. इतना ही फिल्म उरी ने बेस्ट साउंड डिजाइनर का ख़िताब भी अपने नाम किया है. यह भी पढ़े: National Film Awards 2019 Winners List: फिल्म ‘अंधाधुन’ को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘पद्मावत’ की भी बड़ी जीत, देखें पूरी विनर्स लिस्ट

उरी के अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने भी 3 ख़िताब अपने नाम किए हैं. इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का ख़िताब मिला तो वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी अंधाधुन ने अपने नाम किया है. जबकि बेस्ट रूपांतरित पटकथा का अवॉर्ड भी अंधाधुन की झोली में ही आया है.