विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) ने 4 अलग-अलग कैटेगिरी में राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) जीता. फिल्म की इस बड़ी जीत को लेकर जहां इसकी टीम जश्न में डूबी हुई है वहीं फिल्म को लेकर फैंस के बीच चर्चा का माहोल है. सोशल मीडिया पर इस बता को लेकर सवाल किया जा रहा है कि आखिर 2019 में रिलीज हुई फिल्म को अवॉर्ड कैसे दिया गया?
जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार ज्यूरी तो साल 2018 की फिल्मों के लिए अवॉर्ड दे रही है. इस बात को लेकर लोगों ने ट्विटर पर लिखकर फिल्म की जीत पर सवाल खड़े किए. ये फिल्म 11 जनवरी, 2019 में रिलीज हुई थी. इसलिए लोग पूछने लगे कि भला ये फिल्म इस पुरस्कार के लिए पात्र कैसे है?
Hold on. #Uri released on 2019.. How the movie eligible for 2018 #Nationalawards
— Shankar_Dhanush (@dhanushkSankar) August 9, 2019
Hold on, #Uri released this year.. How is it eligible for #NationalFilmAwards already?! 🤷🏽♂️
— Anuj Radia (@TheAnujRadia) August 9, 2019
लेकिन इसके पीछे की सच्चाई भी अब सामने आ गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा करते हुए बताया गया कि किसी भी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पात्र होने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर के बीच सर्टिफिकेशन लेना होगा. तभी ही वो फिल्म उस साल के राष्ट्रीय पुरस्कार के योग्य साबित होगी.
अब ये विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और उनकी फिल्म की किस्मत की कहें लेकिन भले ही उनकी फिल्म 11 जनवरी, 2019 में रिलीज हुई लेकिन इसके लिए सेंसर सर्टिफिकेट 31 दिसंबर, 2018 को उन्हें हासिल हुआ था. उस हिसाब से ये फिल्म 2018 की फिल्मों के लिए अवॉर्ड के योग्य बन गई.
इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने बेस्ट एक्टर (best actor) का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा इस फिल्म के लिए आदित्य धर (Aditya Dhar) को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा फिल्म ने बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए अवॉर्ड जीता.
बता दें कि इस फिल्म की जीत पर निर्देशक आदित्य धर ने बयान जारी करते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी थी और कहा था कि वो ये फिल्म देश के सैनिकों को समर्पित करते हैं.
#NationalFilmAwards 🇮🇳🙏🏽 pic.twitter.com/Sff7oOC3kB
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) August 9, 2019
इसी के साथ विक्की कौशल ने भी इस फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा था कि उन सभी की मेहनत रंग लाइ है. इतना ही नहीं, विक्की ने अपने दोस्त आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को भी राष्ट्रीय पुरस्कार की जीत के लिए बधाई दी.