Shriram Lagoo Passes Away: भारतीय फिल्म जगत के मशहूर कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम लागू (Shriram Lagoo) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. वो पुणे (Pune) में मौजूद थे और बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Deenanath Mangeshkar Hospital) में चल रहा था और वो डॉक्टरों की देखरेख में थे. बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी और डॉक्टर भी उन्हें ठीक करने की काफी कोशिश कर रहे थे. लेकिन श्रीराम लागू जिंदगी और मौत के बीच की इस जंग को हार गए.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी है. श्रीराम लागू कला की क्षेत्र में एक जाने माने नाम हैं. उन्होंने न सिर्फ मराठी बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपना योगदान दिया है. वो अपने नाटकों के लिए काफी पसंद किये जाते थे. उनका जन्म 16 नवंबर 1927 को हुआ था.
Veteran actor Shriram Lagoo passed away at a private hospital in Pune at the age of 92 years. pic.twitter.com/ITvUQC390I
— ANI (@ANI) December 17, 2019
ये भी पढ़ें: वेटेरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का निधन
वो एक कलाकार के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता और ईएनटी सर्जन (ENT Surgeon) भी थे. उन्होंने 100 से भी ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. साथ ही वो 40 से भी ज्यादा मराठी और गुजराती नाटकों का हिस्सा रह चुके हैं. आज उनके निधन की खबर से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी बेहद दुखी हैं.