अभिनेता वरुण धवन ने अनु मलिक की प्रशंसा करते हुए कहा- वे मेड इन इंडिया हैं
वरुण धवन और अनु मलिक

मुंबई. अभिनेता वरुण धवन ने संगीतकार एवं गायक अनु मलिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह दिग्गज और मेड इन इंडिया हैं. वरुण ने मंगलवार सुबह मलिक के साथ एक सेल्फी साझा की, इससे पहले वे उनके साथ फिल्म 'जुड़वा 2' में काम कर चुके हैं.

वहीं 'बदलापुर' स्टार ने तस्वीर के साथ लिखा, "ये व्यक्ति दिग्गज हैं. 'सुई धागा' हमारी दूसरी फिल्म है और सभी के दिलों में बसे सर भारत में बने हैं. जल्द मिलते हैं."

Hear it from @anumalikmusic the man the legend the myth

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरुण 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' में मौजी नाम के टेलर की भूमिका निभा में हैं. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं.