वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’ का ट्रेलर फिल्म के मेकर्स ने आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में वरुण और अनुष्का एक पति-पत्नी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इनकी कहानी काफी संघर्ष भरी है और ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह ये दोनों एक आयडिया पर काम करते हैं और अपनी मेहनत के बलबूते सफलता हासिल करते हैं. साथ ही इस फिल्म के माध्यम से इसके मेकर्स, वरुण और अनुष्का सभी को 'मेक इन इंडिया' का पैगाम दे रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर को यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर शेयर करके लिखा, “सब बढ़िया है क्योंकि ये समय अब धागे, सिलाई मशीन और एक्शन का है. पेश है फिल्म ‘सुई धागा’ का ट्रेलर.”
सब बढ़िया है because it's time for threads, sewing machine, action! Presenting #SuiDhaagaMadeInIndiaTrailer | @Varun_dvn | @AnushkaSharma | @SuiDhaagaFilm | @Sharatkatariya | #ManeeshSharma pic.twitter.com/MgPYMT5peF
— Yash Raj Films (@yrf) August 13, 2018
फिल्म के ट्रेलर में वरुण और अनुष्का को एक देसी हस्बैंड-वाइफ के किरदार में दिखाया गया है. बताया गया कि जहां अनुष्का अपने परिवार के हर काम को काफी लगन से निभा रही हैं वहीं वरुण के पास ठीक तरह का काम न होने के कारण उन्हें परिवार में काफी ताना सुनना पड़ रहा है.
इसके बाद वरुण और अनुष्का सिलाई का काम करके अपनी जिंदगी को एक नई दिशा देते हैं. इस काम में वो कई सारी मुश्किलें झेलने के बाद सफल भी होते हैं और अपनी खुदकी गारमेंट्स की फैक्ट्री भी शुरू करते हैं.
मेकर्स ने यहां एक अहम बात बताई है. दिखाया गया कि वरुण और अनुष्का ‘मेड इन चाइना’ का टैग लगाकर अपना माल बाजार में बेचना नहीं चाहते हैं और इसलिए वो कड़ा संघर्ष करते हैं और अंत में ‘मेड इन इंडिया’ का टैग लगाकर इसे बेचते हैं.
इस फिल्म के माध्यम से मेकर्स ने स्वदेशी सामान की बिक्री और खरीदी पर जोर दिया है. ट्रेलर को देखकर तो ये फिल्म काफी मनोरंजक नजर आ रही है. इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है और इसे मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 28 सितंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.